चांदन प्रखंड सभागार में पंचायत समिति सदस्यों के साथ हुई सामान्य बैठक
बांका : बांका जिले के चांदन प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को पंचायत समिति की सामान्य बैठक आयोजित की गई। चांदन प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार की अध्यक्षता में चांदन बीडीओ अजेश कुमार,सीओ रविकांत कुमार, बीपीआरओ अविनाश कुमार, सभी पंचायत सचिव, मुखिया, समिति सदस्य एवं विभागीय पदाधिकारी मौजूद रहे। इस बैठक में विशेष रूप से साथ खाद्य आपूर्ति विकास, कृषि विभाग की समीक्षा, बाल विकास परियोजना, मनरेगा योजनाओं की समीक्षा, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, 15वीं वित्त आयोग योजनाओं, 6वीं राज्य वित्त आयोग एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की समीक्षा की गई। साथ ही प्रखंड क्षेत्र में नल जल योजना, सड़क निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति, आंगनबाड़ी केंद्रों की संचालन तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा की गई। इसके अलावे वार्षिक कार्य योजनाओं तथा नई परियोजनाओं को स्वीकृति देने से जुड़े मुद्दे को भी उठाए गए। एवं बेहतर क्रियान्वयन पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। इस पंचायत समिति की बैठक की जानकारी प्रेस मीडिया बन्धुओं को विलंब से जानकारी मिलने के कारण सभी पत्रकार बंधुओ ने खेद व्यक्त किया है। एवं पत्रकारों ने प्रखंड के अधिकारियों से मांग किया है कि ब्लॉक परिसर में पंचायत समिति की बैठक हो तो विधिवत एक दिन पूर्व मीडिया कर्मियों को भी जानकारी दी जाय।
रिपोर्टर : राकेश कुमार बच्चू

No Previous Comments found.