चांदन मुख्यालय में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष, राज्यसभा सांसद का हुआ जोरदार स्वागत
बांका : बिहार बांका टाउन हॉल में रविवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री पंचायती राज्य मंत्री दीपक प्रकाश एवं माननीय विधायकगण, पार्टी के वरीय पदाधिकारियों के साथ मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में देवघर बाबा धाम पूजा करके मिलन सह सम्मान समारोह बांका शामिल होने जा रहे राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सासाराम विधायक स्नेह लता कुशवाहा, राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष पप्पू सिंह जाने के क्रम में चांदन मुख्यालय के पास राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष अजय कपारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को मालामाल्यपन करते हुए जोरदार स्वागत किया।
इसी क्रम में एक भू-माफिया से पीड़ित चांदन निवासी गोविंद दास ने आर एल एम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सह राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को एक आवेदन देते हुए गुहार लगाई कि मेरी पुस्तेनी जमीन को बिहार सरकार बनाकर मेरा पड़ोसी अतिक्रमण कर रहा है। इसकी सूचना मैंने चांदन जनता दरबार से लेकर आनंदपुर ओपी के थाना अध्यक्ष को लिखित शिकायत किया हूं। लेकिन जब पुलिस जाती है भू- माफिया काम बंद कर देते हैं। फिर कुछ देर के बाद काम चालू हो जाता है। ऐसे में मेरी शिकायत की सुनवाई कैसे होगी।
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आश्वासन देते हुए कहा कि आपका आवेदन के आधार पर कार्यवाही होगी। मुझे लिखित अधिकारियों का नंबर दें। इस मौके पर चांदन प्रखंड अध्यक्ष अजय कपारी फूल गुलदस्ता देकर मुलाकात करते हुए कहा कि जब अपने पार्टी के वरीय पदाधिकारियों, सत्ता पक्ष के नेताओं का आगमन बराबर क्षेत्र में होते रहेगा,तो निश्चित मानिए उनके कार्यकर्ताओं में काम करने की ललक जग जाती है। जनताओं में भी खुशी होती है। हमारे गांव, हमारा क्षेत्र, हमारा जिला नेता आए हैं। हम सबों की दुख सुख सुनी जाएगी। क्षेत्र में विकास होगा। इस मौके पर समाजसेवी नेता प्रमोद मंडल, पैक्स अध्यक्ष बैजनाथ यादव, लोचन कुशवाहा, नुनदेव चौधरी, राजकुमार चौधरी, शंकर मांझी, गनौरी पनियार, लीलाधर यादव, चतुर्भुज यादव, आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
रिपोर्टर - राकेश कुमार बच्चू

No Previous Comments found.