प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत चांदन सरकार भवन में लगा शिविर

बांका : जिले के चांदन प्रखंड मुख्यालय स्थित सरकार भवन में विभागीय आदेशा अनुसार रविवार को प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत एक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुरेश ठाकुर चांदन ग्राम पंचायत के मुखिया अनिल कुमार, पंचायत सचिव रणधीर कुमार यादव, पीआरएस मनोज कुमार, डाटा ऑपरेटर अंकिता कुमारी, किसान सलाहकार राजीव कुमार एएनएम दीदी, आशा दीदी स्वास्थ्य विभाग की कर्मी जीविका से  पदाधिकारी एवं विभाग के पदाधिकारी कर्मी मौजूद थे। लेकिन प्रचार प्रसार नहीं होने के कारण शिविर में बहुत सारे लोग भाग नहीं ले पाये। कुछ लोगों ने कहा इस तरह की शिविर कागजों में खानापूर्ति की जाती है। प्रचार प्रसार होती तो लोगों को निश्चित लाभ मिलता। लेकिन जानकारी के अभाव में बहुत सारे लोग वंचित रह गए। लेकिन सरकार की सोच सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजनों को ससमय एवं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध हो इसके लिए आवश्यक है की आमजनों को सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के संबंध में कार्यक्रम शिविर आयोजित की जा रही है। ताकि जनमानस को योजनाओं का स- समय  क्रियान्वयन किया जाय। इस हेतु सामान्य प्रशासनिक विभाग की ओर से लोक कल्याणकारी योजनाओं को स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप और अधिक विस्तृत करने के लिए 19/ 12 /2025 से दिनांक 25 /12/ 2025 तक Good Governance week के तहत संचालित होने वाले प्रशासन गांव की ओर अभियान के रोस्टर के आधार पर तहत चांदन सरकार भवन में एक शिविर का आयोजन किया गया। लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण प्रचार प्रसार नहीं होने से शिविर का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पाया।
शिविर में उपस्थित पदाधिकारी ने कहा कि रात्रि में हम लोगों को चिट्ठी मिली सुबह शिविर का आयोजन होना था ऐसी स्थिति में इतनी जल्दी और इस ठंड में व्यवस्था कैसी होगी।
शिविर में कुछ मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि सरकार भवन में जिस तरह टेबल लगाई गई है हम लोगों की समस्या का समाधान तुरंत हो जाता। लेकिन दुख की बात है हम लोगों को पहले पता नहीं था। इसलिए विभाग से हम  सभी ग्रामीणों की मांग करते हैं कि इस तरह का शिविर का आयोजन प्रचार प्रसार के साथ किया जाना चाहिए।

रिपोर्टर - राकेश कुमार बच्चू 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.