चांदन यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया के शाखा प्रबंधक से ललिता देवी हो रही है परेशान
बांका - चांदन प्रखंड मुख्यालय स्थित यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया के शाखा प्रबंधक पर ग्राम- लुरीटांड़, थाना चांदन जिला बांका निवासी ललिता देवी उर्फ फुल्सी देवी पति नंदलाल यादव ने विभागीय उदासीनता एवं मनमानी करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ललिता देवी ने बतायी कि मैंने अपने बच्चों का भविष्य को देखते हुए जल्दीबाजी में चांदन यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया में एक अपने नाम से बचत खाता खुलवाया हूं, क्योंकि स्कूल में मेरे बच्चों से बैंक खाता की मांग की जा रही थी। लेकिन उस समय अपने बच्चों का आधार कार्ड नहीं बना हुआ था। और मेरा आधार कार्ड बना हुआ था, लेकिन गलत नाम फुल्सी देवी पति नंदलाल यादव आ गया था। जबकि मेरा नाम ललिता देवी पति नंदलाल यादव है। लेकिन विभागीय आदेशनुसार मजबूरी वस आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए मैंने यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया में जाकर खाता खुलवा लिया हूं। फिर पुनः आधार कार्ड में सुधार की गई और मेरा आधार कार्ड अब ललिता देवी पति नंदलाल यादव के नाम से बनकर आ गया है। जो सही है। उन्होंने बतायी कि मैंने बचत खाता सुधार करने के नाम पर करीबन दो,तीन महीना से यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया के मैनेजर साहब के यहां दौड़ रही हूं। और मैं चाहती हूं कि मेरे खाता में नाम बदल दिया जाय। उन्होंने आश्वासन भी दिया। मैनेजर साहब के मुताबिक मैंने बांका कोर्ट से एफिडेविट करके आधार कार्ड का सुधार कार्ड, विभागीय आदेश अनुसार सभी प्रक्रिया पूरी कर, बैंक मैनेजर साहब को दिया हूं। लेकिन अब मैनेजर साहब कह रहे हैं कि आपका खाता बंद कर दिया हूं। विभागीय से आदेश आएगा,तो सुधार की जाएगी तब आपकी खाता चालू होगा मैनेजर साहब से मैं तंग आ गई महिला मंडल का पैसा, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का 10,000 दस हजार उसी खाता में घुसा है,पति की कमाई का पैसा उसी खाता में जाता है। बच्चों की परवरिश,घर की आवश्यकता की पूर्ति इसी बचत खाता से पूरी करती थी,लुरीटांड़ गांव से आकर बैंक में जाकर जमा- निकासी करती थी। लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण इन सभी कार्यों का लाभ लेने से वंचित रह रही हूं। मेरी विभाग से मांग है कि मेरी बचत खाता को वर्तमान आधार कार्ड के मुताबिक सुधार करने की कृपा की जाय।
रिपोर्टर - राकेश कुमार बच्चू
No Previous Comments found.