गोपडीह गांव में जरूरतमंद लोगों के बीच बलराम दास ने बांटा कंबल

बांका :  जिले के चांदन प्रखंड क्षेत्र के बिनिया पंचायत ग्राम गोपडीह में शनिवार को बिरनिया पंचायत के भावी मुखिया उम्मीदवार अपने क्षेत्र के  जरूरतमंद बूढ़े, बुजुर्ग, असहाय महिलाओं के बीच कंबल वितरण किया।
      वितरण के दौरान मुरलीधर राय, राधे दास, कृष्णकांत दुबे, मिश्री दास, चुली देवी , कौशल्या देवी, अंछु दास, नंदलाल यादव आदि सैकड़ो लोगों ने कंबल प्राप्त करते हुए सबों ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में सरकार की ओर से तो कुछ नहीं मिला, लेकिन बलराम दास के द्वारा हम सबों को कंबल प्राप्त हुआ है। हम सबों ने बलराम दास को आशीर्वाद देता हूं, हमेशा खुश रहे और तरक्की करें, समाज में कल्याणकारी काम और बढ़ चढ़कर करें। ताकि आने वाला चुनाव में इनकी भी  समाज में पहचान हो।
       बलराम दास ने कहा कि मैं हमेशा समाज के लिए काम करता हूं। मुझे एहसास हुआ कि इस ठंड में कुछ लोगों के बीच कंबल वितरण करना चाहिए। ताकि कुछ लोगों को राहत मिलेगा। मैं ऐसे कई उपकार काम करने जा रहा हूं। असहाय को आर्थिक मदद, ब्लॉक स्तर के काम में भी जरूरतमंद लोगों की दौड़ धूप कर करवा देता हूं जैसे वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड से जुड़ी समस्या, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में सहयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि कंबल की व्यवस्था की जा रही है। जल्द ही कंबल वितरण करेंगे।

रिपोर्टर  : राकेश कुमार बच्चू 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.