चांदन प्रखंड क्षेत्र आवारा कुत्तों के हमले से हर दिन कई बकरियां जख्मी,पशुपालक परेशान

बांका : चांदन प्रखंड मुख्यालय सहित कई क्षेत्रों के  गांवों में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार खुले मैदान में चल रही बकरियां घायल हो रही है। कुछ बकरियां खुले मैदान में आवारा कुत्तों ने सामूहिक हमला कर  मार डाला। जिससे पशुपालक किसान काफी चिंतित हैं । इन घटनाओं से पशुपालकों में भय के साथ-साथ भारी चिंता का माहौल बना हुआ है।घायल बकरियों को लेकर पशुपालक जब पशु चिकित्सालय चांदन पहुंचे, तो वहां रेबीज की दवा उपलब्ध नहीं पाई गई। बताया गया कि निर्धारित समय के बाद चिकित्सालय बंद हो चुका था। पशुपालकों द्वारा फोन करने के बाद चिकित्सालय खोला गया, तब जाकर पशुओं का उपचार शुरू किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार चिकित्सालय में मौजूद डॉक्टर व्रजेश ने बताया कि पशु 
चिकित्सालय प्रभारी वर्तमान में प्रशिक्षण (ट्रेनिंग) में हैं, जिस कारण दवाओं की उपलब्धता प्रभावित हुई है। मजबूरी में पशु पालक सुनील कुमार झा एवं अन्य लोगों सके द्वारा के बाहर से रेबीज की दवा खरीदकर लाना पड़ा, तब जाकर घायल बकरियों का उपचार संभव हो सका।
पशुपालकों का कहना है कि आवारा कुत्तों के बढ़ते हमलों से उनकी आजीविका पर सीधा असर पड़ रहा है। उन्होंने संबंधित विभाग से अपेक्षा जतायी  कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों की समस्या पर ध्यान दिया जाए तथा पशु
चिकित्सालय में आवश्यक दवाओं की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में पशुपालकों को ऐसी कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।

रिपोर्टर - राकेश कुमार बच्चू 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.