मेघा प्रिया ने अपने दिल की गहराई देश के वीर सपूतों की बनाई तस्वीर
बांका : बांका जिले के चांदन प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षा-दीक्षा की जिस रूप में, बच्चों के प्रति कहानी के रूप में चित्र बनाकर पढ़ाई , बच्चों के मनोभाव समझते हुए शिक्षक दीक्षा देंगे, उस विद्यालय का के बच्चों का भाव, शिक्षक के समक्ष उतर कर आएगी। इसी कड़ी में चांदन बाजार निवासी विनोद बरनवाल नतनी मेघा प्रिया, वीर सपूतों की चर्चा विद्यालय में सुनकर अपने दिल की गहराइयों से वीर सपूतों की तस्वीर बनाई, इन तस्वीरें में उनकी शहादत की कहानी, उनके सपनों की झलक और देशभक्ति भावना पर सब कुछ था।
मेघा प्रिया कहती है, मुझे किसी का तस्वीर बनाने में बहुत ही आनंद मिलती है। और कुछ ऐसी तस्वीर बनाना चाहती हूं, जो समाज के प्रति अच्छे राह पर चलने के लिए प्रेरित करे। जैसे एक शराबी शराब पीकर रोड के किनारे मदमस्त होकर सोया पड़ा हुआ रहता है। उस इंसान को कभी कुत्ता सुंघकर, चुम्मा लेकर चला जाता है। उसके मुंह पर कई मक्खियों बैठी रहती है। उसे यह पता नहीं है, कि मेरे साथ क्या हो रहा है।
कहने का अर्थ है शराब पीकर नशे के हालात में रोड के किनारे नाले में गिर जाना, सौ जाना, शराब के नशे के कारण परिवार में कलह, शराब पीना बुरी बात है, मक्खियों बैठना, कुत्ता सुंघना, इंसान की यह पहचान नहीं है। मानवता धर्म का हनन है। इंसान को शराब का आदी नहीं होना चाहिए।
रिपोर्टर - राकेश कुमार बच्चू


No Previous Comments found.