चांदन कसई में जमीन कब्जा करने के दौरान 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 बांका :   बांका जिले के चांदन थाना क्षेत्र के सिलजोरी पंचायत के कसई मोड़ पर भूमि विवाद में रविवार को छह लोगों को आर्म्स के साथ पुलिस ने हिरासत में लिया था। जिसमें एक लाइसेंसी राइफल के साथ 12 गोली जिंदा कारतूस मिला है। लेकिन आवेदक के आवेदन को गंभीरता पूर्वक लेते हुए विवादित स्थल पर अतिक्रमण कर्ताओं का मनोबल को देखते हुए पुलिस को शक हुई। और उन्होंने पुनः घटनास्थल पर खोजबीन करने के बाद पुलिस को एक देसी कट्टा भी हाथ लगा। उसके बाद पुलिस हरकत में आ गई।  एसडीपीओ राजकिशोर कुमार द्वारा रविवार  देर शाम तक जांच करने के बाद सभी छह अभियुक्त पर प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय भेज दिया। रविवार को भनरा गांव निवासी शिबू प्रसाद यादव ने थाना में आवेदन देते हुए कसाई मोड़ पर खरीदी हुई जमीन पर कुछ व्यक्तियों द्वारा हथियार के दम पर जबरन कब्जा करने का आवेदन दिया था। जिस पर पुलिस कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया था जिसमें रजौन थाना के पुनसिया गांव निवासी परमवीर यादव, चांदन थाना के कसाई गांव निवासी शंभू यादव, देवघर थाना के बम्पास टाउन निवासी संतोष कुमार, रखिया थाना के बायपास रोड रामपुर  निवासी प्रभाकर शर्मा,  अमित कुमार सिंह आनंद नगर बाईपास रखिया थाना, कुंडा थाना के कोरियासा निवासी वीरेंद्र कुमार सिंह इन सभी जिला देवघर झारखंड निवासी को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में  सोमवार को बांका न्यायालय भेजा गया। चांदन थाना अध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि अभियुक्त शंभू यादव का पूर्व से चांदन थाना में अपराधिक है और कई कांडों में आरोपित रहा है। वैसे मैं आपके चैनल के माध्यम से कहना चाहता हूं कि भू माफिया हमारे क्षेत्र में अपनी दबंगी दिखाकर जमीन हड़पने का प्रयास न करें। जिसकी कागज सही हो उसी जमीन का खरीद बिक्री करें। रंगदारी कर भय दिखाकर किसी इंसान को परेशान ना करें यह मैं कतई बर्दाश्त नहीं करूंगा।


रिपोर्टर :  राकेश कुमार बच्चू 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.