सपा के राष्ट्रीय सचिव ने कहा इस सरकार में जनता महंगाई से परेशान

मसौली बाराबंकी-लोकसभा का यह चुनाव देश की तकदीर एव तस्वीर बदलने का चुनाव है जिसमे आप सभी लोग चूक गये तो बीते दस सालो से राज करने वाले भाजपा एव आरएसएस के लोग देश को एक बार फिर गुलामी की ओर धकेल देंगे। अब समय आ गया हैं कि इस जुल्मी किसान नवजवान विरोधी सरकार को बदलने के लिए आगामी 20 मई को पंजे वाला बटन दबाकर गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया को भारी मतो से जिता दे।

     उक्त बाते शनिवार को मसौली चौराहे पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य शकील सिद्दीकी द्वारा आयोजित संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविन्द सिंह गोप ने कही उन्होंने कहा  कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के प्रकोप से देश का हर नागरिक त्रस्त है। झूठे वादों, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी से नौजवान महिलाएं, किसान, छात्र-छात्राएं बड़े-बुजुर्ग सभी त्रस्त हैं। हमारे बच्चों के वर्तमान और भविष्य को अंधकार में धकेलने वाली इस मौजूदा सरकार से देश की जनता छुटकारा पाने का मन बना चुकी है। यह बात सत्ताधारियों को बहुत अच्छे से पता चल गई है। उन्होंने कहा कि सत्ता हाथ से जाने का डर मौजूदा सरकार के चेहरे पर साफ झलक रहा है। सत्ता पक्ष द्वारा दिए जा रहे अनाप-शनाप बयान इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। पूर्वमंत्री गोप ने कहा कि महंगाई का हाल यह है कि कोई भी गरीब व्यक्ति अपने परिवार की शिक्षा, दीक्षा और दवा पानी तो छोड़िए दो वक्त का पोषण युक्त भोजन भी पारिवारिक सदस्यों को मुहैया नहीं करा पा रहा। हमारे किसानों भाइयों के साथ घोर अत्याचार हो रहा है। इनकी फसलों को औने पौने दामों पर खरीदा जाता है। देश का किसान एमएसपी की गारंटी के लिए निरंतर गुहार लगा रहा है, पर एमएसपी तो देना दूर उल्टे किसानों पर लाठियां भांजी जा रही हैं। इसलिए यह चुनाव कोई आम चुनाव नहीं। यह चुनाव हमारी आने वाली नस्लों, संविधान, देश और अपने हक अधिकारों को सुरक्षित रखने के साथ-साथ देश की रक्षा और सुरक्षा का भी चुनाव है। इसलिए हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है कि हम उस देश उस मिट्टी की पूरी शिद्दत से रखवाली करें। जिस मिट्टी ने हमें खाने के लिए अन्न, जीने के लिए हवा पानी और रहने के लिए अपनी गोद दी।
पूर्वमंत्री रामनगर विधायक फ़रीद महफूज किदवाई ने कहा कि इस मौकापरस्त सरकार ने किसानो की आय को दोगुनी सभी के खातो मे 15 लाख देने एव दो करोड़ लोगो को नौकरी देने का वादा किया था क्या किसी किसान की आय दोगुनी हुई या नवजवानो को नौकरी मिली यह झूठ एव फरेब की सरकार ने देश के दो दर्जन पूजीपतियों का 18 लाख करोड़ कर्ज माफ़ किया लेकिन किसानो का दो सौ करोड़ का कर्ज माफ़ नही किया। रामनगर विधायक फ़रीद महफूज किदवाई ने कहा कि यह सरकार सविधान को खत्म कर बाबा साहब के सपनो को बदलना चाहती है ऐसी गलत सोच वाली सरकार के मनसूबो को खत्म करने के लिए गठबंधन के उम्मीदवार को भारी मतों से जिता कर जुल्मी सरकार से बदला लेने का काम करे।
सदर विधायक सुरेश यादव ने कहा कि देश की आजादी मे हमारे देश के हिन्दु मुस्लिम सभी लोगो ने लड़ाई लड़ी आजादी के बाद समाज के सभी लोग सम्मान के साथ रहते है लेकिन भाजपा सरकार हिन्दु मुसलमान की बात कर देश को बर्बाद कर रहे है ऐसी मानसिकता वाली सरकार को उखाड़ फेकने का समय आ गया है  सदर विधायक ने रविवार को मौरंग मंडी मे आ रहे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कार्यक्रम मे ज्यादा से ज्यादा लोगो के पहुंचने की अपील की।
पूर्व विधायक रामगोपाल रावत ने कहा कि  जब भी सपा की सरकार बनती है तभी विकास होता है । भाजपा की सरकार न तो किसानो की बात करती है और न ही विकास की बात करती है केवल हिन्दु मुसलमान की बात करती है किसानो की समस्याए कैसे दूर हो इस पर बात नही करते है उन्होंने कहा की गठबंधन  का संकल्प है कि  किसानो के हित मे काम किया जायेगा तथा किसानो का कर्जा माफ़ किया जाएगा । कार्यक्रम आयोजक शकील सिद्दीकी ने लोगो का आभार व्यक्त करते हुए तनुज पुनिया को जिताने की अपील की।

सपा जिला उपाध्यक्ष मो सबाह के संचालन मे आयोजित सम्मेलन को नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार वर्मा, प्रवक्ता फराजुद्दीन किदवाई, फैजान किदवाई, पूर्व प्रमुख तालिब नजीब कोकब, पूर्व नगर पंचायत चैयरमैन जैदपुर रियाज अहमद, वीरेंद्र विक्रम सिंह,  जैसीराम यादव, राममूर्ति यादव, महिला सभा की जिलाध्यक्ष पूनम यादव अंशिका यादव, ओमचंद यादव, शीलम वर्मा, किशन रावत, हुमायु नईम खा, गय्यूर भाई, हफ़ीज राइन, तुफैल सिद्दीकी, 
संतोष वर्मा, नसीम कीर्ति, आशीष आर्यन, वीरेंद्र मौर्य प्रधान, आरिफ करपिया सहित अन्य लोगो ने सम्बोधित किया।


 रिपोर्टर - मसौली से सरवर अली

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.