बदोसराय मार्ग पर ट्रक की टक्कर से अधेड की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बाराबंकी :  जनपद बाराबंकी के थाना क्षेत्र रामनगर अंतर्गत पीजी कॉलेज रामनगर के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना क्षेत्र के ग्राम अमोली कला निवासी 50 वर्षीय दीनानाथ त्रिवेदी पुत्र पुत्तीलाल मंगलवार को अपने ननिहाल ग्राम बहलोलपुर श्राद्ध भोज में गए थे शाम की समय रामनगर बदोसराय मार्ग से मोटरसाइकिल से घर वापस आ रहे थे तभी भरसवां मोड़ के निकट ट्रक की चपेट में आ गए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भेजा जहां पर चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के दो बेटे निर्मल व विमल तथा एक पुत्री व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

रिपोर्टर : आफताब आलम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.