सपा लोक सभा प्रत्याशी श्रेया वर्मा ने जे एस वी कप की ट्रॉफी का किया अनावरण

बाराबंकी : कम्पनी पनी बाग स्थित स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा जी के निवास स्थान पर जे एस वी कप की प्रेस वार्ता की गई। स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा की याद में बाराबंकी में जे एस वी कप का आयोजन बाराबंकी क्रिकेट एससोशशन के द्वारा किया जा रहा है यह टूर्नामेंट बाराबंकी जिले में के डी सिंह बाबू स्टेडियम में दिनांक 8 फरवरी से शुरू होकर 11 फरवरी तक खेला जाएगा। जिसका फाइनल मैच 11 फरवरी को स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा जी के जन्मदिन के दिन खेला जाएगा। जिसमें बाराबंकी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की 6 टीम प्रतिभाग करेंगी जिसमें लॉर्ड बालाजी क्रिकेट अकादमी ,पेस बॉलर क्रिकेट अकादमी,ध्रुव क्रिकेट अकादमी, सी आई सी क्रिकेट अकादमी, यॉर्क क्रिकेट अकादमी और एस के टी क्रिकेट अकादमी प्रतिभाग करेंगी। टूर्नामेंट में कुल 7 मैच खेले जायँगे । जे एस वी ग्रुप के चेयरमैन जतिन वर्मा ने बताया कि इस बार बाबू जी की जयंती पर इस बार क्रिकेट का टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है और अगले वर्ष हॉकी कबड्डी खो खो जैसे खेलो को भी इसमें जोड़ा जायगा ओर प्रयास किया जायेगा कि ग्रामीण स्तर पर खेलो को बढ़ावा मिले । इस अवसर पर श्रेया वर्मा जी ने जे एस वी कप की ट्रॉफी का अनावरण किया श्रीमती सुधा रानी वर्मा जी ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया उन्होंने बताया कि इस वर्ष सारे कार्यक्रम हर वर्ष की तरह आयोजित होंगे परंतु इस बार क्रिकेट का भी आयोजन किया जा रहा है चूकिं बाबू जी नवजवानों को बहुत प्रोत्साहित करते थे इसलिए खेल को भी उनके जन्मदिन के अवसर पर कराया जायेगा उन्होंने सभी नगर वासियो से भी इस टूर्नामेंट को सफल बनाने की अपील की इस अवसर पर जे एस वी ग्रुप के डायरेक्टर जतिन चौधरी, श्रेया वर्मा , बाराबंकी क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर चौधरी अहमद जावेद , संयुक्त सचिव अंकुर माथुर , राजेश अरोरा बब्बू , जतिन चौधरी , अफाक अली , रवि वर्मा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.