ताइक्वांडो खिलाड़ियों का बेल्ट टेस्ट एवं प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित

बाराबंकी : ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बाराबंकी के तत्वावधान में ताइक्वांडो खिलाड़ियों का बेल्ट टेस्ट एवं प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम नगर के आवासीय शिव राम सिंह इण्टर कॉलेज में आयोजित किया गया। जिसमें खिलाड़ियों का बेल्ट टेस्ट व प्रमाणपत्र प्रदान किया गया इस अवसर पर एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद राकिब ने उत्तीर्ण खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया और उत्साह वर्धन करते हुए अपने सम्बोधन में कहाकि आत्मरक्षा की इस विधा को सीख कर हम अपने और अन्य लोगो की असमाजिक तत्वों से सुरक्षा कर सकते है इस खेल से शारीरिक फिटनेस में मदद मिलती है तथा इससे हम अपने जिले, प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकते है। इस बेल्ट टेस्ट में विद्या ताइक्वांडो अकादमी दुर्गापुरी में स्थित स्वामी विवेका नन्द पार्क के खिलाड़ी, ग्रीन गार्डन सिटी, जेब्रा पार्क व शिव राम सिंह इण्टर कॉलेज के लगभग 35 खिलाड़ियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, नव्या, दिव्या, दीप्ति राज और श्रेयांश, अनिकेत यादव, आन्या यादव, अभय प्रताप सिंह, मानवी सिंह, अनिमिस्ठा शेखर, प्राची यादव, प्रतिमा, आराध्या, मानसी पल, कुलदीप, स्वर्णिमा, पौर्वी, इशान, रितेश यादव, प्रत्यूष ने येलो बेल्ट प्राप्त की, आरुष ने ग्रीन बेल्ट प्राप्त की, वेदांशी यादव, आर्यन यादव, अक्षय कुमार ने ग्रीन वन बेल्ट प्राप्त की, निहारिका विश्वकर्मा ने ब्लू बेल्ट प्राप्त की। इस अवसर पर विद्या ताइक्वांडो अकादमी की कोच प्राची यादव, ग्रीन गार्डन सिटी के कोच अनमोल बाजपाई, जेब्रा पार्क के कोच अक्षय कुमार, शिव राम सिंह इण्टर कालेज के हॉस्टल इंचार्ज आलोक पांडे, शिक्षक सौरभ यादव, प्रधानाचार्य ए लाल, उप प्रधानाचार्य पंकज कुमार शुक्ला, राहुल एसोसिएशन के मेंबर राहुल मौर्या, राजू पासवान व बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.