बार एसोसिएशन फतेहपुर के चुनाव मेँ राजेंद्रप्रसाद वर्मा बने अध्यक्ष, राम लाल वर्मा बने महामंत्री

फतेहपुर बाराबंकी :  दि बार एसोसिएशन तहसील फतेहपुर के चुनाव में राजेंद्र प्रसाद वर्मा अध्यक्ष, रामलाल वर्मा महामंत्री व ओम प्रकाश यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विजयी हुए। विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने मिठाई व फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान वकील मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

एक पकखवारे से चल रहे दि बार एशोसिएशन चुनाव को लेकर गहमागहमी का माहौल शुक्रवार की देर शाम को परिणाम आने से बाद समाप्त हो गया। सुबह से अधिवक्ता मतदाताओं ने अपने मत पेटियों में कैद दिये।जिसमें 162 अधिवक्ताओं में से 161 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। देर शाम घोषित हुए परिणाम में अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद वर्मा को 103 मत मिले व इंद्रेश शुक्ला को 57 मत प्राप्त हुए। राजेंद्र प्रसाद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इंद्रेश शुक्ला को 46 मतों से पराजित किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर प्रत्याशी ओम प्रकाश यादव को 80 मत मिले, रमेश चंद्र रावत को 53 मत मिले व सत्यदेव गुप्ता को 28 मत प्राप्त हुए। ओम प्रकाश यादव ने अपने प्रतिद्वंदी रमेश चंद्र रावत को 27 मतों से पराजित किया। महामंत्री पद पर रामलाल वर्मा ने 79 मिले, संजय सिंह को 56 मत प्राप्त हुए वही   कृष्णकान्त मिश्रा को 25 हासिल हुए। जिसमे रामलाल ने रमेश चंद्र रावत ने 23 मतों के भारी अन्तराल से पराजित किया। वहीँ नफीस अहमद को उपाध्यक्ष प्रथम पर व सुशांत कुमार वर्मा उपाध्यक्ष 2 पर व संयुक्त मन्त्री पुस्तकालय पर राम कृष्ण श्रीवास्तव पुलकित, व संयुक्त मन्त्री प्रकाशन पर विकास श्रीवास्तव निर्विरोध चुने गये,परिणाम की घोषणा होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी।

समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर इल्डर्स कमेटी के चेयरमैन शीतला प्रसाद श्रीवास्तव, चुनाव अधिकारी मुरलीधर वर्मा, सहायक चुनाव पौरूष कुमार श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, हरीश मौर्य, राजीव नयन तिवारी, अलीउद्दीन शेख, हरिनाम सिंह वर्मा, वीरेश वर्मा, ब्रजेश मिश्र अनीस अहमद, मोहम्मद फहद, जितेंद्र रावत राहिल खान, मोहम्मद अनवर, सहित काफी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.