स्कूटी पाकर सूबी सिंह का खिला चेहरा

बाराबंकी : आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को घर-घर पहुंचाने का संकल्प लेकर चलने वाली जी एस आर सी इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्कूटी प्राप्त कर सुबी सिंह का चेहरा खिल उठा।जनपद के विकासखंड बंकी स्थित रघई गांव की निवासिनी सूबी सिंह को कंपनी के बोर्ड मेंबर आर सी यादव व रामफल तथा जस करन लाल मौर्य ने कंपनी की तरफ से स्कूटी की चाबी भेंटकर हार्दिक बधाई दिया। इस मौके पर कंपनी की प्रथम बाइक विजेता महिला उषा सिंह तथा कंपनी की डायरेक्टर महिला पवन कुमारी, अमर सिंह बौद्ध, श्यामावती, मनोरमा कश्यप, सुमन यादव, उर्मिला, प्रियंका, गीता पाल, प्रेम देवी ,संगीता ,कनक, सीता देवी, रेखा, गणेश प्रसाद, राजमणि, अंबेडकर नगर जिला से शशि वर्मा विपिन कुमार, राकेश कुमार,अंकित कुमार, हीरालाल तथा सैकड़ो लोग उपस्थिति रहे।कंपनी के प्रशिक्षक  विनोद कुमार प्रशिक्षण देकर पूरे कार्यक्रम के केंद्र बिंदु रहे।उक्त कार्यक्रम का आयोजन विकासखंड देवा के प्रतिभा इंटर कॉलेज भयारा मोड़ में किया गया।

 

 

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.