धूमधाम से निकाली गई शिव बारात श्रृद्धालुओं ने गुलाल उड़ाते हुए डी जे की धुन पर किया नृत्य

बाराबंकी : विकास खण्ड मसौली के ग्राम कपिल नगर में नवनिर्मित प्राचीन पिपलेश्वर महादेव मंदिर शिव परिवार ओर हनुमत प्राण प्रतिष्ठा अमृत महोत्सव के पहले बड़ी धूमधाम से शिव बारात निकाली गई जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु डीजे की धुन पर गुलाल उड़ाते हुए झूमते थिरकते नजर आए बारात गांव से शुरू हो कर हनुमान मंदिर, रामलीला मैदान के पास स्थित शिव मंदिर,भूलीगंज मां शक्ति काली पीठ मंदिर, से होते हुए बड़ागांव स्तिथ हनुमान मंदिर,व परमेश्वर शिव मंदिर होते वापस प्राचीन पिपलेश्वर महादेव मंदिर पहुंची आचार्य सन्तसेवी विनोदाचार्य जी महाराज, अनिकेत दीक्षित, कुलदीप, कैलाश,समेत अन्य आचार्यों द्वारा विधि-विधान पूजा कर प्रतिमा की स्थापना कराई गई। उसके पश्चात श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मुख्य आयोजक सोनेलाल बाबा, जजमान प्रदीप कपिल, रज्जो कपिल,राहुल कपिल,पंकज कपिल, बृजेश कपिल, कुलदीप कपिल, बाबा रामलाल दास (पुजारी हनुमान मंदिर)बाबा किशुन दास, बाबा लालजी,राम शरण अरविंद, अशोक, अरुण कुमार, प्रमोद कुमार बाबा जगजीवन आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.