बाराबंकी की शाही मस्जिद में तरावीह हुई मुकम्मल

बाराबंकी :  शहर के सट्टी बाजार स्थित शाही कारखाने वाली मस्ज़िद में आज नवें रमजान को तीस पारों की कुरान पाक मुकम्मल हो जाने पर कमेटी के सदर जनाब हाजी अहमद साहब ने मस्जिद कमेटी के जिम्मेदारों सहित नमाजियों के साथ छोटे-छोटे मासूम बच्चों को बड़ी तादाद में बालूशाही मिठाई पेटीज बिस्किट पानी बोतलें पैकड तक्सीम की। शहर की तमाम मस्जिदों में तरावीह मुकम्मल सट्टी बाजार शाही मस्जिद सिटी चौकी के सामने मदरसे वाली बड़ी मस्जिद दर्पण टॉकीज के सामने एक मिनारा मस्जिद भितरी खजूर वाली मस्जिद पीरबटावन गौसिया मस्जिद बेगमगंज मरकज मस्जिद के साथ शहर की तमाम मस्जिदों में नवें रमजान को तीस पारों की तरावीह मुकम्मल। क्षेत्रीय सभासद ताज बाबा राईन ने शनी मंदिर पानी टंकी के पास हजारों हजार नमाजियों पर फूल बरसाकर इस्तकबाल किया और बड़े पैमाने पर कश्मीरी चाय बिस्कुट का इंतजाम किया और सभी भाइयों से अपील की होली रंगो का त्यौहार है जो इस बार रमजान शरीफ में जुम्मे के दिन पड़ रहा है आप सब से गुजारिश है अपने-अपने मोहल्ले की मस्जिदों में नमाज पढ़े रंग खेले जाने के समय आप लोग बेमक़सद घरों से ना निकले हम सब मिलकर भाईचारे और मोहब्बत का पैगाम दें। माननीय सदर विधायक सुरेश यादव के साथ नगर पालिका परिषद नवाबगंज चेयरमैन प्रतिनिधि सुरेंद्र वर्मा ने हाफिज कारी मौलाना व तमाम नमाजियों सहित मोहर्रम कमेटी के संरक्षक किसान नेता शुऐब राईन को अंग वस्त्र के साथ माला फूल पहना कर  किया। इस मुकद्दस मौके पर खलील राईन,मुजीब उद्दीन अंसारी सभासद,आदिल अंसारी सभासद,मोहम्मद तय्यब उर्फ बब्बू पूर्व सभासद,मोहम्मद आसिफ एडवोकेट पूर्व सभासद,असगर अली,ताज मोहम्मद,भुल्लू चौधरी,नासिर राईन,सरताज राईन,खुर्शेद राईन,जावेद लड्डन,सैफ़ राईन,शकील आदि बड़ी तादाद में लोगों ने कश्मीरी चाय का लुत्फ उठाया। सिटी चौकी इंचार्ज अजय कुमार पांडेय चौकी के समस्त सिपाहियों के साथ जिम्मेदारी से देर रात्रि तक मौजूद रहे।

 

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.