टोल प्लाजा ऐजेंसी बदलने से चार दिन से लगातार लग रहा भारी जाम ऐम्बुलेंस समेत तमाम वाहन फंसे

बाराबंकी : गोण्डा बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित शहाबपुर टोल प्लाजा पर टोल एजेंसी के बदलने के बाद सिस्टम के समस्याएं बरकरार है।जिसके कारण प्रतिदिन टोल पर जाम की स्थिति बनी रहती है।
बताते चले गोण्डा बहराइच हाइवे पर स्थित शहाबपुर टोल प्लाजा पर टोल वसूलने के लिए पूर्व कोरल एसोशियट कम्पनी नियुक्त थी गत सप्ताह कोरल शिव चंद्रा त्रिपाठी प्राइवेट कंपनी को जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन करीब 5 दिनों से अधिक समय हो गया है। वर्तमान समय की कम्पनी लोगों से टोल का सम्पूर्ण पैसा वसूल कर रही है।लेकिन लोगों को प्रतिदिन जाम जैसी समस्याओं से जूझना पड़ता है। सोमवार को गोण्डा से लखनऊ जाने वाली गाड़ियों की एक लंबी कतार ज्योली गांव तक लग गई। उसी बीच एक एम्बुलेंस भी अप व डाउन दोनों तरफ से निकलने लगी जिनको जाम जैसी समस्या से जूझना पड़ा। जबकि टोल प्लाजा पर एम्बुलेंस व वीवीआईपी वाहनों के लिए अलग लाइन की व्यवस्था है।लेकिन एम्बुलेंस को टोल तक पहुचने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ी तब जाकर वह अपनी निर्धारित टोल लाइन तक जा सकी। उक्त के सम्बंध में टोल मैनेजर मोहित नागपाल का कहना है कि टोल प्लाजा पर सिस्टम अपडेट हो रहा है। दो दिन दिन में लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.