छात्र ने पिता से विवाद के बाद शारदा नहर में लगाई छलांग खोज जारी

बाराबंकी - अज्ञात कारणो के चलते आधी रात को  सिविल इंजीनियरिंग का छात्र लापता हो गया । कुछ देर बाद उसने अपने बहनोई को फोन कर गांव से करीब 3 किलोमीटर दूर नहर पर मोबाइल चप्पल रखे होने की बात कर फोन काट दिया। घबरा परिजन जब खोजते खोजते नहर पर पहुंचे तो वहां उन्हें मोबाइल फोन पर पैसे और चप्पल पड़े मिले घटना के बाद पारिवारिक जुनून में कोहराम मच गया सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से नहर में खोजबीन अभियान शुरू किया है लेकिन अभी तक उसका कहीं सुराग नहीं लग सका। फतेहपुर तहसील क्षेत्र के जगईपुर गांव में रहने वाला जितेंद्र कुमार उर्फ छन्नू का 18 वर्षीय पुत्र आमोद सीतापुर जिले के महमूदाबाद के एक कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता है। बीती रात छन्नू के घर पर अखंड रामायण का पाठ चल रहा था सभी लोग इस कार्यक्रम में व्यस्त थे जहां पर आमोद भी मौजूद था। करीब 2:00 बजे आमोद अचानक लापता हो गया और 2:28 पर उसने अपने जीजा राम प्रवेश को फोन राहिला मऊ शारदा नहर पुल के पास सामान रखे होने की बात कहकर फोन काट दिया। पारिवारिक जुनून ने बताया कि वह सब घबरा गए और उसे पुनः फोन करने लगे जिस पर उसका फोन बंद जाने लगा इसके बाद आनंन-फानन में उसकी खोजबीन करते हुए सब नहर पर पहुंचे तो वहां उन्हें आमोद का पर्स मोबाइल पैसे और चप्पल मिले। परिजनों ने अनहोनी की शंका जाहिर करते हुए बड्डूपुर चौकी प्रभारी कालिका प्रसाद को फोन कर मामले की जानकारी दी मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शारदा नहर में रेस्क्यू अभियान चला रही है लेकिन अभी तक आमोद का कोई पता नहीं चल सका। गगौली चौकी प्रभारी कालिका प्रसाद ने बताया की पारिवारिक विवाद के चलते छात्र लापता हुआ है खोजबीन जारी है अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है।

रिपोर्टर - नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

  • No Previous Comments found.