12 अप्रैल को एक शाम बा यादें क़मर के नाम हिन्दू मुस्लिम एकता मुशायरा व कवि सम्मेलन

बाराबंकी - 12 अप्रैल शनिवार को कस्बा फतेहपुर के सट्टी बाजार मैदान मे हिंदू मुस्लिम एकता के सूत्रधार और अपने व्यक्तित्व के लिए देश मे प्रसिद्ध स्व मौलाना सिराज अहमद क़मर की याद मे एक शाम बा यादें क़मर के नाम हिन्दू मुस्लिम एकता मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। मुशायरा का आयोजन कमर फाउंडेशन के चेयरमैन एवं नगर पंचायत फतेहपुर के चेयरमैन इरशाद अहमद द्वारा किया जा रहा है।मुशायरा एवं कवि सम्मेलन के कन्वीनर डॉ फहीम अंसारी ने बताया कि मशहूर नाजिम ए मुशायरा अब्बास नैयर जलालपुरी की निजामत मे मशहूर शायर ताहिर फराज,अज़्म शाकरी डॉ नदीम शाद,शहजादा कलीम,दमदार बनारसी, मनिका दुबे,शाइस्ता सना,डॉ अनु सपन,गुले सबा फतेहपुरी,अनवर अमान(आगरा),अफजल इलाहाबादी,अकमल जलालपुरी, डॉ ओम प्रकाश ओम आदि अपनी रचनाएं श्रोताओं को सुनाएंगे।
रिपोर्टर - नफीस अहमद
No Previous Comments found.