पूर्व माध्यमिक विद्यालय रसौली में वार्षिक उत्सव के तहत छात्रों पुरस्कृत किया गया

बाराबंकी : पूर्व माध्यमिक विद्यालय रसौली में गुरुवार को अभ्युदय वार्षिक उत्सव मनाया गया। जिसमें अच्छे अंक पाने वाले छात्रों पुरस्कार वितरण के साथ माता पिता को माला पहनाकर सम्मानित किया गया।विकास खण्ड मसौली की ग्राम पंचायत रसौली के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सर्वप्रथम ग्राम विकास अधिकारी राम प्रकाश वर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करने के उपरांत विधालय की कक्षा 7 की छात्रा गुलनाज, कक्षा 8 की छात्रा रोमा, रागिनी सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। तथा उक्त छात्राओं के माता-पिता को माला पहनाकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर प्रधानाध्यापिका सुधा शुक्ला, संजय गुप्ता,सीमा उमराव,नीलम, शालिनी, पूनम एवं अर्पण मौजूद थे।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.