सुप्रसिद्ध सूफी -सन्त सैय्यद अब्दुर्रज्जाक शाह (रह0) बांसा शरीफ में चल रहे 8 दिवसीय सालाना मेला शवाब पर

बाराबंकी मसौली : सुप्रसिद्ध सूफी -सन्त सैय्यद अब्दुर्रज्जाक शाह (रह0) बांसा शरीफ की मजार शरीफ पर चल रहे 8 दिवसीय सालाना मेला शवाब पर पहुंच गया । हजारो की तादात में पहुचे जायरीनों ने बाबा की मजार पर माथा टेक कर दुआए मांगी।उल्लेखनीय हो कि ईद के दिन से कस्बा बांसा स्थिति सैय्यद अब्दुर्रज्जाक शाह(रह0) की मजार पर लगने वाला 8 दिवसीय सालाना मेला शवाब पर है । मजार शरीफ पर आने वाले जायरीनों में भूत प्रेत से त्रस्त, निःसन्तान दम्पत्तियों, व मानसिक रोग से पीड़ित लोगों की संख्या ज्यादा होती है। जो बाबा की मजार पर माथा टेक कर दुवाएँ मांगते है । मेले में गोण्डा, बहराईच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सीतापुर,लखीमपुर, उन्नाव,कानपुर, सहित दूर दराज इलाको से भारी संख्या में जायरीन आते है। = सर्कस,एवं झूले बने आकर्षण का केंद्र= 8 दिवसीय सालाना मेला में खिलौनें, बिसातखाना, चुड़ी, चप्पल,से लेकर सर्कस, , झूलों, डांस पार्टी,के पिण्डाल सजे हुए है। वही खिलौने एव बिसातखाने की दुकानों पर महिलाओं एवं बच्चो की भारी भीड़ रही । जिसमे सर्कस ब झूला मेले का मुख्य आकर्षण है। =शुक्रवार को बाद नमाज मग़रिब के बाद होगा कुल शरीफ= सैय्यद अब्दुर्रज्जाक शाह(रह0) की मजार शरीफ के मेला कमेटी के अध्यक्ष रिजवान संजय ने बताया कि सज्जादानशीन सैय्यद उमर जिलानी की सदारत मे 5 शव्वाल शुक्रवार को शाम बाद नमाज मग़रिब को बाबा की तसव्वी, कस कौल की जायरीनों को जियारत के बाद खानकाह में कुल शरीफ सम्पन्न होगा तथा लंगर का आयोजन किया जाएगा।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.