डा. भीम राव अम्बेडकर जी के 134 वे जयंती पर कुर्सी विधानसभा में शोभा यात्रा निकली गई

बाराबंकी : संविधान निर्माता परम् पूज्य बाबा साहब डा. भीम राव अम्बेडकर जी के 134 वे जयंती के शुभ अवसर पर14  अप्रैल 2025 को 10 बजे से शोभा यात्रा बुद्ध विहार ग्राम ओझियापुर से बाबाकुटी, कतुरीकला, पिपरौली, बडावाँ, लोहानियां, टडवां, जखौर,काजीबेहटा सहरी, बड्डूपुर तिगाईंया मोड़ पर समापन हुआ रैली का फीता  मा राजेंद्र प्रसाद गौतम पूर्व प्रमुख/विधानसभा प्रभारी कुर्सी व असलम खां पूर्व जिला पंचायत सदस्य, संतोष गौतम प्रधान ने काटा !  ग्राम लोहानियां (बडावाँ) में मा चंद्रप्रकाश, राजबहादुर्, सुनील कुमार, के परिवार द्वारा  बुद्ध विहार हो रहा है 14 अप्रैल को बाबा साहब डा भीम राव अम्बेडकर जी एवं तथागत गौतम बुद्ध, संत गुरु रविदास की प्रतिमाओं की स्थापना भव्य रूप किया गया कार्यक्रम मे  सगीर सलमानी पूर्ब जिला पंचायत सदस्य हनुमान प्रसाद प्रधान,रामसुमीरन वर्मा, संजय गौतम पूर्ब प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य,शिशुपाल यादव, सिराजुद्दीन,रामशंकर गुप्ता  छत्रपाल  रामपाल, ,वीरेंद्र कुमार,सनी ,अशोक कुमार बब्लू लोहानियां,  आशुतोष अधिवक्ता, सुरेश चन्द्र गौतम अधिवक्ता ,अयोध्या रावत,रामचरन ,राकेश गौतम,  प्रमोद शाहू, अमित कुमार, रामकिशोर,ग्राम प्रधान बी डी सी  क्षेत्र के सम्मानित लोग  हज़ारों की संख्या मे रहे रंग गुलाल  एक दूसरे को लगाया राजेंद्र गौतम पूर्व प्रमुख ने प्रतिमाओं स्थापना की और  लडडू मिठाईया वितरण किया  कार्यक्रम. में जय भीम का नारा गुजता रहा।सभी अतिथि का स्वागत अभिनंदन किया।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.