मोदी सरकार हमारे नेता राहुल गांधी की लोकप्रियता से डर गयी है: पी0एल0 पुनिया

बाराबंकी : कांग्रेस पार्टी के शीर्ष एवं प्रान्तीय नेतृत्व के निर्देश पर पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया तथा कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन की अगुवाई में आज जिला अधिकारी कार्यालय के समाने प्रर्वतन निदेशालय द्वारा नेशनल हेराल्ड सम्पत्ति को अवैध रूप से जब्त करने तथा कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व श्रीमती सोनिया गांधी और नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी के विरूद्ध ई0डी0 द्वारा दाखिल की गयी चार्जशीट जैसी दुर्भावना पूर्व कार्यवाही के विरोध में गगनभेदी नारो के साथ कांग्रेस पार्टी ने विशाल धरना व प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियो को सम्बोधित करते हुये पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने कहा कि ये विरोध प्रदर्शन कांग्रेस पार्टी के उस संकल्प का प्रतीक है जिसमें वो लोकतंत्र, सच्चाई और न्याय के लिये हर कीमत पर संघर्ष के लिये वचनबद्ध है ये लडाई कांग्रेस पार्टी और भाजपा की नही बल्कि देश की लोकतांत्रिक आत्मा की है। जिसमें कांग्रेस पार्टी पीछे हटने वालो में से नही। मोदी सरकार हमारे नेता राहुल गांधी की लोकप्रियता से डर गयी है इसलिये वो तानाशाही की तरफ बढकर विपक्ष की आवाज कुचलना चाहती है और इसके लिये प्रधानमंत्री और गृहमंत्री संवैधानिक संस्थाओ का दुरूपयोग कर बदले की कार्यवाही को अंजाम दे रहे है। मोदी सरकार तानाशाही की ओर बढकर विपक्ष की आवाज को कुचलना चाहती है लेकिन कांग्रेस पार्टी एवं उसका उर्जावान कार्यकर्ता भाजपा की गिदडभभकी से डरने वाला नही है वह भाजपा सरकार की हर आवाम विरोधी नीति और कार्य का भंडाफोड करके भाजपा का असली आवाम विरोधी चेहरा जनता के सामने लाने में कोई कोरकसर नही छोडेगा। इसके लिये वह कोई भी कीमत चुकाने के लिये तैयार है। भाजपा सरकार के इशारे पर प्रर्वतन निदेशालय द्वारा की गयी कार्यवाही के विरोध में आयोजित कांग्रेस पार्टी के विशाल धरने प्रर्दशन में पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया, कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन, नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, प्रदेश सचिव आदर्श पटेल, सरजू शर्मा, के0सी0 श्रीवास्तव, अजीत वर्मा, वीरेन्द्र प्रताप यादव, अजय रावत, रामहरख रावत, मो0 जीशान, रमन लाल द्विवेदी, सुरेश श्रीवास्तव, राजेन्द्र गोस्वामी, सिकन्दर अब्बास रिजवी, आर0के0 तिवारी फरहान किद्वाई, कमल भल्ला, चौ0 सना शेख, रेशमा खालिद सहित सकैडो की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.