वात्सल्य संस्था के पदाधिकारियों ने किशोरियों को यूनियन बैंक जनसेवा केंद्र सीएचसी की विजिट कराई

बाराबंकी : वात्सल्य संस्था के तत्वाधान मे बुधवार को किशोरियों की एक्सपोजर विजिट करायी गयी इस दौरान संस्था के सदस्यों ने किशोरियो को यूनियन बैंक, जनसेवा केंद्र एव सीएचसी की विजिट कराई गयी। यूनियन बैंक आफ इंडिया के शाखा प्रबंधक शिवम गुप्ता बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर भावना राणा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव से रीना श्रीवास्तव एवं जनसेवा केंद्र जतिन कुमार द्वारा बैंक से संबंधित, स्वास्थ्य से संबंधित, पोषाहार से संबंधित एवं ऑनलाइन सेवाओं से संबंधित विषयों पर जानकारी किशोरियों को दी गयी।वात्सल्य संस्था के परियोजना प्रबंधक भुआल सिंह की अगुवाई में कुल 32 किशोरियों को एक्सपोजर विजिट कराई गई जिसमें ट्रेनर नीलिमा गुप्ता ब्लॉक समन्वयक महेंद्र कश्यप एवं शोभिका मिश्रा, सीमा वर्मा, कमलेश एवं अनूप की उपस्थिति मे पांच किशोरियों को टी .डी. का टीका लगा।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.