सांसद तनुज पुनिया ने दैवीय आपदा से पांच दर्दनाक मौतों और किसानों की फसल नष्ट होने पर गहरा दुःख चिन्ता व्यक्त किया

बाराबंकी : लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी के सांसद तनुज पुनिया ने गुरूवार की शाम आयी भींषण आंधी, बारिश के कारण इस दैवीय आपदा में दीवारें, टीन शेड और पेंड़ गिरने से हुई पांच दर्दनाक मौतों और गम्भीर रूप से घायल हुये लोगों तथा किसानों की फसल नष्ट होने पर गहरा दुःख और चिन्ता व्यक्त की है। सांसद तनुज पुनिया ने इस प्राकृतिक आपदा को अत्यंत गम्भीर मानते हुये जिलाधिकारी को पत्र लिखकर सभी पांच मृतकों के परिवारजनों को 20 लाख रूपये की आर्थिक सहायता, गम्भीर रूप से घायलों को 1 लाख रूपये की स्वास्थ सहायता, और किसानों को हुयी फसल क्षति का राजस्व टीम से सर्वे कराकर समुचित मुआवजा दिये जाने की मांग की। स्थानीय सांसद तनुज पुनिया ने दैवीय आपदा से हुयी घटनाओं पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुये कहा कि, इस दैवीय आपदा से जनपद को भारी जान-माल तथा फसल का नुकसान हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में गेंहू, सरसों, सब्जी और दलहनी फसलें नष्ट हो गयी है। जिसके कारण अन्नदाता के सामने अपने परिवार के भरण पोंषण की समस्या उत्पन्न हो गयी है। ऐसी विषम और कठिन परिस्थिति में मैं स्वयं लगातार निगरानी रख रहा हूं। और इस दुःख और परेशानी की घड़ी में हर पल पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूं। इस दैवीय आपदा में जिन लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों, अपने सगे संबन्धियों को खोया है उनके प्रति मैं गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं। घायल हुये लोगों के स्वास्थ लाभ की कामना करते हुये आपके परिवार को हर तरह की सहायता दिलाने के लिये वचनबद्ध हूँ।जिलाधिकारी को प्रेषित पत्र में सांसद तनुज पुनिया ने तीन घटनाओं का मुख्य रूप से उल्लेख किया है। जिसमें पहली घटना थाना जैदपुर के अन्तर्गत ग्राम नवाबपुर कोड़री में तेज आंधी और बारिश के दौरान स्कूल के टीन शेड के गिरने से हुयी दो मौतों और एक अन्य घायल का जिक्र है। दूसरी घटना तहसील सिरौलीगौसपुर के ग्राम मौलाबाद के उपग्राम पेरी में अपनी रिस्तेदारी में आयी महिला की दीवार और छप्पर गिरने से हुयी दर्दनाक मौत का है तथा इसी ग्राम में पेंड़ गिर जाने के कारण राम लखन नामक व्यक्ति के बुरी तरह से घायल हो जाने का जिक्र किया गया है। तीसरी घटना असन्द्रा थाने के अन्तर्गत ग्राम कचार मजरे हकामी गाँव में राजू यादव के तेरह वर्षीय बेटे तथा मुन्ना लाल की 12 वर्षीय पुत्री का धर्मराज के बंद पड़े मुर्गी फॉर्म की दिवार गिरने से हुयी मौत तथा सौरभ के गम्भीर रूप से घायल होने की है।
रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.