विधायक दिनेश रावत ने परिजनों को दी चेक

बाराबंकी : हैदरगढ़तहसील हैदरगढ़ के विकास खंड सिद्धौर के नवाबपुर कोडरी गांव में गुरुवार को अचानक आंधी-तूफान के दौरान टीनशेड गिरने से श्रीमती फूलमती देवी प्रजापति पत्नी विशुन लाल और उसका भतीजा ध्रुव प्रजापति पुत्र वासुदेव प्रजापति की मृत्यु हो गयी थी। मृतका के घायल पुत्र राहुल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक हैदरगढ़ मा. दिनेश रावत व एसडीएम हैदरगढ़ शम्सतबरेज खां ने दोनों मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री दैवीय आपदा राहत के तहत चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। कुल आठ लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.