प्रधानमंत्री आवास मे लापरवाही पर सभासदो का जैदपुर नगर पंचायत परिसर मे धरना

बाराबंकी : प्रधानमंत्री आवास योजना मे नगर पंचायत जैदपुर मे सभासदो ने लापरवाही और अशिक्षित सफाई कर्मचारियों द्वारा आनन फानन मे जाँच कर पात्रो को अपात्र किये जाने पर हुई शिकायतों पर कोई कार्यवाही न होने और शासन की योजना पर पानी फेरने  पर अधिशाषी अधिकारी की कार्यशैली से नाराज सभासदो ने नगर पंचायत कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ कर नारेबाजी की और अपना रोष व्यक्त किया। आवेदको के दो महीने पहले अधिशाषी अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया था इस पर कोई कार्यवाही न होने से सभासदो ने नगर पंचायत परिसर मे धरना देने पर विवश होना पडा। रमजान के महीने मे आनन फानन मे हजारों आवेदको की लिस्ट को अशिक्षित सफाई कर्मचारियों द्वारा जाँच मे  महज आवेदको के सम्पर्क न होने पर सैकडो पात्रो को अपात्र कर दिया गया इसकी शिकायत सभासदो ने कई बार अध्यक्षा और अधिशाषी अधिकारी से की परन्तु कोई कार्यवाही न होना सरकार की मंशा पर पानी फेरने के समान है। अधिशाषी अधिकारी आलोक वर्मा ने इस पर कार्यवाही का आश्वासन दिया और कहा सोमवार को तहसील स्तर से पुनः जाँच कराई जाऐगी।  इस मौके पर अध्यक्ष प्रतिनिधि दाऊद अलीम सभासद मो कासिम शाह आलम मो ताहिर मो कलीम  मो सुफियान साऐम मेहदी मो अबसार सुमन कुमार निजामुद्दीन शाह मो आरिफ आदि सभासदगण मौजूद रहे।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.