बाबा साहब जी समाज के लिए कार्य आगे चलना चाहिए जो संदेश दिया वो हम सबको पालन करना चाहिए: राजेंद्र गौतम

बाराबंकी : डा.भीम राव अम्बेडकर जी के 134 वे जयंती के शुभ अवसर पर प्रबुध्द विचार सेवा समिति ग्राम परसाहिया बी के टी मे आयोजन किया गया।संविधान निर्माता परम् पूज्य बाबा साहब डा.भीम राव अम्बेडकर जी के 134 वे जयंती के शुभ अवसर पर डॉ भीमराव अम्बेडकर प्रबुध्द विचार सेवा समिति ग्राम परसाहिया बी के टी मे आयोजन किया गया  जिसमें मुख्य रूप से मा राजेंद्र प्रसाद गौतम पूर्व प्रमुख/विधानसभा प्रभारी कुर्सी ने बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पुष्प अर्पित कर कहा बाबा साहब जी समाज के लिए कार्य आगे चलना चाहिए जो संदेश दिया  वो हम सबको पालन करना चाहिए  , दुर्गेश गौतम पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रताशी, मधुराम,भारती ,रम्मा,राजेंद्र प्रसाद,राजेश गौतम, रंजीत कुमार,रुदानी,शिवम भारती, किरन लता, विजय कुमार,   ने विचार व्यक्ति किया .14 अप्रैल को बाबा साहब डा भीम राव अम्बेडकर जी एवं तथागत गौतम बुद्ध, संत गुरु रविदास के जीवन पर संगीत मयी  नाटक प्रस्तुति की आर डी गौतम वा पंकज गौतमम ने गोलमेज समेलेन  व समझौता पर नाटक दिखाया, पुरी वा लडडू मिठाईया वितरण किया  कार्यक्रम. में जय भीम का नारा गुजता रहा सभी अतिथि का स्वागत अभिनंदन मा राजेंद्र प्रसाद गौतम  पूर्ब प्रमुख ने किया

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.