शिक्षक अलंकरण समारोह एवं शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का हुआ आयोजन

बाराबंकी : मसौली विकासखंड के ग्राम बघौरा में शिक्षक भगवती प्रसाद वर्मा के प्रतिष्ठान पर रविवार को सेवानिवृत शिक्षकों का अलंकरण समारोह एवं शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन अयोध्या प्रसाद दीक्षित की अध्यक्षता में किया गया तथा संघ के जिला अध्यक्ष  रूप नारायण बैसवार ने कहा   सेवानिवृत्ति के बाद शिक्षकों की जिम्मेदारी समाज एवं परिवार के प्रतिऔर ज्यादा बढ़ जाती  हैं इसलिए अध्यापक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता सेवानिवृत शिक्षको  की समस्या का निस्तारण संघ द्वारा जिम्मेदारी से किया जाता है  ब्लॉक मसौली और सिरौली गौसपुर के संयुक्त  कार्यक्रम के संयोजक  शिक्षक ओमप्रकाश वर्मा   तथा राज बहादुर वर्मा ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को अंग वस्त्र  रामायण देकर माल्यार्पण कर स्वागत किया। उक्त मौके पर शिक्षक नेता सतीश मिश्रा देवनारायण शुक्ला देवी प्रसाद मिश्रा सुभाष श्रीवास्तव डॉ राजेंद्र वर्मा आशुतोष बैसवार उमानाथ शुक्ला शिवदास किरन दीक्षित  रामनरेश वर्मा रीता शुक्ला देव शर्मा चंद्रेश वर्मा  शिवनाथ वर्मा कमालुद्दीन किदवई सहित  सैकड़ो की संख्या में रिटायर्ड शिक्षक एवं समस्त ब्लॉको के सेवानिवृत पदाधिकारी उपस्थित थे सभा का संचालन प्रेम नारायण वर्मा अध्यक्ष सिरौली गौसपुर ने किया और आभार ओमप्रकाश वर्मा अध्यक्ष मासौली ने किया।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.