डॉ आंबेडकर के सपनों को पूरा करने में जुटे है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: डॉ महेन्द्र सिंह

बाराबंकी : डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर सम्मान अभियान के तहत रविवार को सैनिक पब्लिक स्कूल के सभागार में आयोजित संगोष्ठी में पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर ने अभाव और अपमान के बीच अपना रास्ता बनाया और सामाजिक बंधनों को तोड़कर समाज को सम्मान दिलाने के लिए अपना जीवन खपा दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल अपने कुकृत्यों से ध्यान भटकाने के लिए जाति के नाम पर लोगों को लड़ाना चाहते हैं और इसके लिए महापुरुषों के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि बाबा साहब को पंडित नेहरू की दलित विरोधी एवं मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति के विरोध में मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा।कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस बाबा साहेब को संविधान सभा में नहीं भेजना चाहती थी। लेकिन हिन्दू महासभा ने उन्हें अपनी सीट पर संविधान सभा में भेजा। कहा कि भारत ने संविधान निर्माण के साथ ही 1952 में अनुसूचित जाति, जनजाति, अति पिछड़ी जाति और महिलाओं को मतदान का अधिकार दिया, जो बाबा साहेब के प्रयासों से ही संभव हुआ।उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने भारत को अनेकता में एकता का संदेश देने वाला संविधान दिया, जो हर नागरिक को सम्मान देता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने संविधान में संशोधन किए। जिससे बाबा साहेब बहुत परेशान हुए।कहा अब तक हुए कुल 106 संविधान संशोधनो में कांग्रेस ने अकेले 75 संशोधन किए जिनमें अधिकांश संशोधन संविधान की मूल आत्मा का गला घोंटने एवं एक परिवार के लिए किए गए जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने कुल 8 संशोधन किए है जो एक भारत श्रेष्ठ भारत की मूल अवधारणा को मजबूती देने के लिए किए गए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि 1952 के पहले आम चुनाव में कांग्रेस ने बाबा साहेब को हराया ,इतना ही नहीं उनको अपमानित करने के लिए 1954 के उपचुनाव में बाबा साहब के निजी सचिव को तोड़कर उनके विरुद्ध चुनाव लड़ा कर बाबा साहब को चुनाव में हराने का कुकृत्य कांग्रेस ने किया।उन्होंने कहा कि बाबा साहब सच्चे राष्ट्रभक्त थे,जिन्होंने समरसता का संदेश दिया। डॉक्टर महेंद्र सिंह ने कहा कि बाबा साहेब के नाम पर भाषण देने वाली बहुत राजनीतिक पार्टियां हैं लेकिन उनके आदर्शों पर चलने वाली केवल भाजपा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने अपने अनुयायियों से शिक्षित बनने और अन्याय के खिलाफ संगठित रहने का आह्वान किया था।उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि सपा दलित विरोधी पार्टी है जिसने अपने गठन के बाद ऐसे षड्यंत्र रचे जिससे समाज में अराजकता फैली।उन्होंने कहा पीएम मोदी बाबा साहब के सपनों को पूरा करने में जुटे हैं।उन्होंने पंच तीर्थ का भव्य निर्माण कराकर उनके सम्मान को बढ़ाया है।विशिष्ट अतिथि व भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया ने कहा कि डॉ आंबेडकर दूरदृष्टा थे,उन्होंने मोदी योगी द्वारा दलित समाज के उत्थान में किए गए कार्यों की चर्चा की।अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में गंगा राम आंबेडकर ने बाबा साहब के सम्मान को बढ़ाने एवं सामाजिक समरसता की बुनियाद को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा की ।जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य निसाबी अतिथियों का आभार ज्ञापित किया।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ,विधायक दिनेश रावत,एमएलसी अंगद सिंह,पूर्व सांसद उपेन्द्र सिंह रावत,पूर्व विधायक शरद अवस्थी,पूर्व एमएलसी हरगोविंद सिंह,संतोष सिंह,अवधेश श्रीवास्तव, रामकुमारी मौर्य, डॉ विवेक वर्मा,अजीत प्रताप सिंह,विजय आनंद बाजपेई,नेहा आनंद,सरिता सिंह,रामेश्वरी त्रिवेदी,शील रत्न मिहिर, ब्रजेश रावत, अमरीश रावत,प्रदीप रावत सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता एवं गणमान्य मौजूद रहे।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.