विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर का किया निरिक्षण

बाराबंकी : फतेहपुर बाराबंकी बीते दिन सोमवार की शाम को सी एच सी फतेहपुर का विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने औचक निरिक्षण किया साथ में उपजिलाधिकारी फतेहपुर कार्तिकेय सिंह भी निरिक्षण में विधायक के साथ मौजूद रहे विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने अस्पताल की व्यवस्थाओ में कई कमियाँ पाई वहीँ अस्पताल के बाहर लाइट की सही व्यवस्था न होने पर उन्होंने चिंता जताई उन्होंने ने मरीज़ों व मरीज़ों के साथ आये तीमारदारों के लिए छाया में बैठने की उचित व्यवस्था करने को कहा इसके अलावा नवजात शिशुओं की देखभाल पर विशेष ध्यान देते हुए उन्होंने टे और मच्छरदानी की वैकल्पिक व्यस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये, और अस्पताल की साफ सफाई के बेहतर बनाने पर ज़ोर दिया।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.