जल निकासी एवं ड्रेनेज व्यवस्था सुचारू रखने हेतु डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

बाराबंकी : कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागर में जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी ने मुख्य विकास अधिकारी श्री अन्ना सुदन, सीओ सुश्री गरिमा पंत, अधिषासी अभियंता सिचाई विभाग श्री राजीव कुमार, अधिशासी अभियन्ता श्री शशिकांत सिंह सहित सम्बंधित अधिकारियों के साथ जनपद बाराबंकी में जल निकासी एवं ड्रेनेज व्यवस्था सुचारू बनाये रखने हेतु सिंचाई एवं चल संसाधान विभाग की कार्ययोजना की समीक्षा बैठक करके आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में कुल 105 अदद ड्रेन/नालों, लम्बाई 562 किमी0 की सफाई कराये जाने का प्रस्ताव जिलाधिकारी, बाराबंकी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया गया है। नालों की सफाई हो जाने से जनपद में जल भराव की समस्या से निजाद मिलेगी। जिलाधिकारी द्वारा यह कार्य मानसून के पूर्व पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।

डीएम के विशेष प्रयासों से अब 17 मई तक चलेंगी नहरें, किसानों को होगा फायदा

जनपद बाराबंकी में खरीफ फसली में सिंचाई व्यवस्था के सुचारू बनाये जाने हेतु खरीफ फसली वर्ष में 1433 नहरों से संचालन का रोस्टर जिलाधिकारी, बाराबंकी द्वारा अनुमोदित किया गया। जनपद में कृषकों द्वारा मेंथा की सिंचाई हेतु नहरों को माह मई में भी संचालन की माँग की जाती रही है। जिसके दृष्टिगत जनपद में नहरों का संचालन 17 मई तक जारी रखने हेतु रोस्टर अनुमोदित किया गया है। जिससे मेंथा सहित अन्य खरीफ की फसलों के किसानों को खेतों की सिचाई के लिये पर्याप्त पानी मिल सकेगा जिससे किसानों का डीजल खर्च बचेगा और उत्पादन बढ़ेगा।
रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.