अधिवक्ताओ ने नारे बाज़ी करते हुए उपजिलाधिकारी फतेहपुर को दिया ज्ञापन

बाराबंकी : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 28  हिन्दू पर्यटकों को निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। जिसके विरोध में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। साथ ही हमले में मारे गए लोगो की आत्म शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। आतंकवादियों के हमले की घोर निंदा करते हुए अधिवक्ताओं ने बार सभागार में बैठक की। जिसके बाद बार अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद वर्मा की अगुवाई में प्रदर्शन करने हुए एसडीएम  कार्तिकेय सिंह को ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष ने कहा कि अकारण आतंकवादियों द्वारा निरीह एवं निर्दाेष 28 पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी गयी है। जिससे इस घटनाक्रम से पूरे देश का हिन्दू समाज काफी आहत है। इस घटनाक्रम की हम घोर निंदा करते हुए भारत सरकार से मांग करते है कि आतंकियों के कैम्पो को हमला करके नष्ट किया जाए, ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए तथा मारे गये निर्दाेष हिन्दू पर्यटकों के परिजनों को यथोचित मुआवजा धनराशि प्रदान करने की मांग करते है। इस कायरता पूर्ण हमले के जिम्मेदार क्रूर व आतंकियो को नष्ट किये जाने के लिए भारत सरकार से ठोस कदम उठाये जाने एवं त्वरित कार्यवाही की जानी चाहिए। इस मौके पर महामंत्री रामलाल वर्मा, प्रदीप कुमार निगम, राजीव नयन तिवारी,ओम प्रकाश यादव, हरिनाम सिंह वर्मा, गणेश शंकर मिश्र, प्रेम चंद्र पाल, अवधेश सिंह, एस पी सिंह, श्रवण कुमार वर्मा, अनीस अहमद, अवधेश श्रीवास्तव, के के मिश्रा रानू,पौरूष श्रीवास्तव, मौहम्मद फहद, राम कृष्ण श्रीवास्तव पुलकित, विकास श्रीवास्तव श्रीवास्तव मो0राहिल, अवधेश कुमार, नियाज़ वारिस, प्रिंस वर्मा, जीतेन्द्र रावत, नगर पंचायत चेयरमैन इरशाद अहमद कमर आदि लोग मौजूद थे।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.