ग्राम प्रधान की मौजूदगी में चौपाल लगाकर सुनी गई ग्रामीणों की समस्या

बाराबंकी : बुधवार को ग्राम पंचायत फिरोजपुर के ग्राम प्रधान सुरेंद्र वर्मा की मौजूदगी में थाना प्रभारी मोहम्मदपुर खाला जगदीश प्रसाद शुक्ल ने अपनी टीम के साथ चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना जिसमें कुल आठ मामला आए तीन मामले रास्ता चकरोड को लेकर आए जिसको थाना प्रभारी ने क्षेत्रीय लेखपाल को सौंप दिया और इसके साथ लेखपाल से यह भी कहां की मौके पर जाकर के रास्ता को नाप कर निकाल दें ताकि किसी को कोई प्रकार की समस्या ना हो इसके अलावा तीन प्रकरण आए जो की कोर्ट में विचाराधीन चल रहे हैं जिस संबंध में थाना प्रभारी ने आए हुए लोगों से बताया कि आपस में शांति व्यवस्था बनाए रखें कोई पक्ष वाद विवाद ना बढ़ाएं इस संबंध में न्यायालय का फैसला आने पर वही आप लोगों को मानना पड़ेगा। चौपाल के माध्यम से थाना प्रभारी द्वारा गांव में साफ सफाई एवं बच्चों के बीच खेलकूद में चल रहे विवाद का निस्तारण तुरंत वहीं पर किया गया इसके साथ राशन कार्ड से संबंधित प्रकरण को भी लोगों ने थाना प्रभारी के बीच रखा। गांव स्तर में चौपाल लगने से लोगों ने पुलिस विभाग की जमकर सराहना की चौपाल में लगभग 100 व्यक्तियों से ज्यादा लोग मौजूद रहे वहीं ग्रामीणों ने कहा की सरकार की इस योजना की जितनी भी सराहना की जाए उतनी ही कम है गांव से थाना चौकी लोगों को जाने में समय के साथ काफी दूरी तय करनी पड़ती है लेकिन सरकार द्वारा इस योजना से गांव में ही पूरा थाना आकर के लोगों की समस्याओं का निस्तारण कर रहा है जिसके लिए सरकार की हम लोग आभारी रहेंगे।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.