बड़ागांव पंचायत भवन के सी एस सी सभागार में दिव्यांग बच्चों को यूनिफॉर्म आदि सामग्री वितरण

बाराबंकी :  जयति भारतम संस्था के तत्वाधान मे गुरुवार को पंचायत भवन के सी एस सी सभागार मे दिव्यांग बच्चो को यूनिफार्म, शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया इस मौक़े पर विभिन्न ग्राम पंचायतो से आये करीब 3 दर्जन दिव्यांग बच्चो एव अभिवावकगण मौजूद रहे। दिव्यांग बच्चो को शिक्षण सामग्री एव लोवर टी शर्ट देते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद ने कहा कि दिव्यांगता अभिशाप नहीं है, यदि सोच सही हो तो अभाव भी विशेषता में तब्दील हो जाता हैं। समाज के सभी क्षेत्रों में दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारों को बढ़ावा देना और राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक जीवन में दिव्यांग लोगों के बारे में जागरूकता बढ़ाना समाज के सभी लोगो का दायित्व होना चाहिए  इस दिशा की आवाज़ उठायी जाए तो दिव्यांगता कमज़ोरी व अभिशाप नहीं, बल्कि आत्मविश्वास व विकास का जागरण बन जाएगी। संस्था की फाइनेंसर डा0 रेन अग्निहोत्री ने कहा कि संस्था का उद्देश्य है कि दिव्यांग बच्चो को जीवन की मुख्यधारा से जोड़कर उनके जीवन को सवारा जा सके जिसके लिए हमारी संस्था प्रदेश के कई जिलों मे काम कर रही है। इस मौक़े पर जयति भारतम संस्था के मुकेश कुमार वर्मा, शिवांक गुप्ता, सुनील अवस्थी, सुभाष यादव, ने दिव्यांग बच्चो को सामग्री उपलब्ध करायी।


रिपोर्टर : सरवर अली

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.