बाराबंकी पुलिस द्वारा बाल विवाह रोकथाम हेतु चलाया गया जागरूकता अभियान-

बाराबंकी : पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय के नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री विकासचन्द्र त्रिपाठी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर श्री सौरभ श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में बाल विवाह रोकथाम हेतु अक्षय तृतीया के पूर्व चलाए जा रहे साप्ताहिक जागरूकता अभियान के दृष्टिगत आज दिनांक 24.04.2025 को पुलिस विभाग, महिला कल्याण विभाग व शिक्षा विभाग की संयुक्त टीम द्वारा राजकीय बालिका इण्टर कालेज, फतेहपुर व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, फतेहपुर बाराबंकी में लगभग 300 बालिकाओं को जागरूक किया गया। बालिकाओं को बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी गयी, साथ ही "पहले पढ़ाई फिर विदाई" व "स्टाप चाइल्ड मैरिज" पर जोर देते हुए श्री बृजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटीयू जनपद बाराबंकी द्वारा जागरुक करते हुए बाल विवाह होने की दशा में 1098 अथवा 112 पर सूचना देने हेतु बताया गया जिसमें सूचनाकर्ता का नाम व नम्बर गोपनीय रखा जाता है। साथ ही बालिकाओं को उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित माननीय मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, कन्या सुमंगला योजना, चाइल्ड हेल्पलाइन जैसी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। उक्त कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक श्री बृजेश कुमार यादव थाना एएचटी, उप निरीक्षक सैयद हसीन हैदर, हे0का0 सुरेंद्र कुमार गुप्ता थाना एएचटी बाराबंकी एवं श्री मनोज कुमार वर्मा जिला समन्वयक चाइल्ड हेल्पलाइन बाराबंकी एवं विनोद कुमार जिला समन्वयक संवाद व कंचन सोनकर चाइल्ड हेल्पलाइन बाराबंकी एवं श्रीमती प्रियंका जिला बाल संरक्षण इकाई, बाराबंकी शामिल रहे।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.