बाराबंकी ईदगाह कमेटी की तरफ से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

बाराबंकी : नगर के मुगल दरबार हॉल में शुक्रवार को पहलगाम आतंकी हमले में के मृतकों को श्रद्दांजलि देने के लिए ईदगाह कमेटी की तरफ से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में सभी दलों और सभी धर्मों के लोगों ने शिरकत की और सभी ने पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। साथ ही सभी ने एक साथ आतंकवाद के खिलाफ आवाज बुलंद की। कार्यक्रम का आगाज में सबसे पहले पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को सभी ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।उसके बाद सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किेए। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए स्थानीय सांसद तनुज पुनिया ने कहा कि सरकार ने इस मामले में अपनी चूक मानी ये बड़ी बात है। इसके लिए उन्होंने सरकार का धन्यवाद भी अदा किया। उन्होंने कहा कि जब तक गलती मानी नहीं जाएगी तब तक सुधार नहीं होगा। इस मामले में हर कोई सरकार का सहयोग कर रहा है। सांसद ने कहा कि हर धर्म के लोग पहलगाम हमले की निंदा कर रहे हैं। सांसद ने कहा कि नाम को लेकर काफी अफवाहें उड़ रही हैं। उन्होंने कहा नाम की बात नहीं सबकी बात होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो लोग मारे गए हैं वो भारतीय हैं। सांसद ने मांग की पहलगाम हमले के आरोपियों को फांसी से कम सजा नहीं होनी चाहिए और जल्द से जल्द फांसी दी जानी चाहिए। ईदगाह कमेटी के चेयरमैन उमैर किदवाई ने भी पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि आतंकियों ने इंसानों को नहीं बल्कि इंसानियत को मारा है। उमैर किदवाई हमलावरों को हैवान करार दिया। उन्होंने कोई भी मजहब किसी की जान लेना नहीं सिखाता। इस्लाम भी इसकी कोई जगह नहीं है। उन्होंने कश्मीर में आतंकी हमले कम न होने के लिए सरकारों को जिम्मादर ठहराया।कार्यक्रम को सदर विधायक धर्मराज यादव,नगर पालिका के चेयरमैन के प्रतिनिथि सुरेंद्र वर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो. मोहसिन, पत्रकार तारिख खान,हशमतउल्लाह, ताज बाबा राइन ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजना नेता संतोष सिंह ने की।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.