समाज कल्याण विभाग द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत बृहद जागरूकता अभियान

बाराबंकी : प्रदेश सरकार के मंशानुरूप एवं जिलाधिकारी के निर्देशानुसार समाज कल्याण विभाग द्वारा रामार्पित महाविद्यालय गाजीपुर कोटवा सड़क में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत बृहद जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती सुषमा वर्मा, नारकोटिक्स सेल के प्रभारी अनूप कुमार शुक्ला, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लव भूषण गुप्ता, बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान के अध्यक्ष रत्नेश कुमार, रिदम फाउंडेशन के प्रबंधक अश्विनी रंजन, सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप सारंग, महाविद्यालय के प्रबंधक मनीष कुमार सिंह डायरेक्टर प्रांजल सिंह सहित कई गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन करके शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में 500 की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थिति रही, जिन्हें जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा बाराबंकी को नशामुक्त करने की शपथ दिलाई गई। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है इस बुराई को समाज से दूर रखने के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए। श्रीमती सुषमा वर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन नशा जैसी बुराई को खत्म करने का दृढ़ निश्चय किया है और जिलाधिकारी के निर्देश पर क्षेत्र में स्कूल व कॉलेज के छात्रों को छात्रों युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। नारकोटिक सेल के प्रभारी अनूप कुमार शुक्ला ने कहा कि बाराबंकी ड्रग्स के कारोबार का हक बन चुका था पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ड्रग्स कारोबार पर अंकुश लगाया जा रहा है काफी हद तक सफलताएं मिल रही हैं। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लव भूषण गुप्ता ने बताया कि अनेक दवाएं जिनका दुरुपयोग युवा नशे के रूप में कर रहे हैं इससे युवा दूर रहें अपने करियर पर फोकस करें। कार्यक्रम में गीतकार साहब नारायण शर्मा ने नशे से दूर रहने के प्रेरणा गीत प्रस्तुत किए गए। महाविद्यालय के प्रबंधक मनीष कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया वहीं निर्देशक प्रांजल सिंह व नीरज शुक्ला ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन रत्नेश कुमार द्वारा किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के बीएड संकाय की होड सरिता तिवारी, प्रशासक हरिओम तिवारी जुल्फिकार हैदर रिजवी राम नारायण सिंह पंकज शुक्ला नीरज कुमार कुंदन लाल, चाइल्ड लाइन के सुपरवाइजर अवधेश कुमार, राम कैलाश, पूनम रत्नाकर, समाज कल्याण विभाग से अधीक्षक संतोष कुमार, सुबोध कुमार शशिवेंद्र सिंह, सर्वेश कुमार व विनोद कुमार, रामसनेहीघाट प्रेस क्लब के अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा सचिव राकेश श्रीवास्तव अमर बहादुर सिंह सहित 500 की संख्या में छात्र छात्राओं ने नशे से दूर रहने की शपथ ली। कार्यक्रम से पूर्व छात्र छात्राओं की स्लोगन लेखन व चार्ट प्रतियोगिता हुई जिसमें स्थान लाने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.