राजनीतिक स्थिरता और तेज़ विकास के लिए एक राष्ट्र एक चुनाव जरूरी..हिमांशु दुबे

बाराबंकी : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दिए ने बुधवार को अयोध्या हाइवे स्थित सिटी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ अभियान के अंतर्गत भाजयुमो द्वारा आयोजित संगोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ की आवश्यकता को देश के राजनीतिक और आर्थिक भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक बताया।उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव देश की जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ाता है , इसके साथ ही तेज विकास की गति बाधित होती है और भ्रष्टाचार को बढ़ावा भी मिलता है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के एक राष्ट्र एक चुनाव विजन को साकार करना समय की मांग है जिसमें युवाओं की भूमिका अहम है।कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने आजादी के समय एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना देखा था।प्रधानमंत्री मोदी ने उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए वन नेशन वन टैक्स,वन नेशन वन राशन कार्ड जैसी कई योजनाओं को जमीन पर उतारा है।भरोसा जताया कि सबके सहयोग से वन नेशन वन इलेक्शन के संकल्प को पीएम मोदी शीघ्र ही अमलीजामा पहनाएंगे ।बताया कि 1952 से 1967 तक लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ होते थे, लेकिन कांग्रेस की आंतरिक कलह और सत्ता लोभ के चलते यह परंपरा टूटी। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने स्वार्थवश देश को राजनीतिक अस्थिरता की ओर धकेला, जिसकी कीमत आज भी चुकानी पड़ रही है।कहा,मोदी के दृढ़ संकल्प के कारण पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में गठित समिति की सिफारिशों और जनजागरण के जरिए इसे लागू करने का रोडमैप तैयार किया जा रहा है। प्रदेश के सह मीडिया प्रभारी ने उपस्थित विद्यार्थियों से ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के समर्थन में जनजागरण चलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से इसके फायदों के बारे में घर-घर तक संदेश पहुंचाना होगा।उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव से होने वाले लाखों करोड़ रुपये के व्यय को विकास कार्यों में लगाने के लिए एक साथ चुनाव कराना बेहद जरूरी है।जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि एक साथ चुनाव कराने से समय की बर्बादी भी रुकेगी।भाजयुमो जिला अध्यक्ष रोहित सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवासी हर्ष वर्धन सिंह ने सभी का आभार ज्ञापित किया।संचालन भाजयुमो के जिला मंत्री अरुण रावत ने किया।इस अवसर पर वरिष्ठ नेता अमरीश रावत, मनोज त्रिवेदी,विजय आनंद बाजपेई,अभियान संयोजक सर्वेश अवस्थी,अनुज वर्मा,प्रमोद गोस्वामी,प्रेम प्रकाश द्विवेदी,कुलदीप सैनी,हरिकेश दीक्षित,आशीष द्विवेदी मौजूद रहे।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.