सत्संग में जाने मात्र से ही मिल जाती है जीव आत्मा को मुक्ति पंकज जी महाराज।

बाराबंकी : सूरतगंज गुरुवार को बाराबंकी जनपदों में ब्लाकवार आध्यात्मिक चेतना जगाते हुये कलयुग की सरल साधना की युक्ति सिखाते हुये परम संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के उत्तराधिकारी संत पंकज जी महाराज अपने 57 दिवसीय शाकाहार-सदाचार यात्रा के 44वें पड़ाव पर कल सायंकाल ग्राम बिझाला में नीरज यादव के भूखण्ड पर पधारे। बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा, कलश, आरती तथा वाद्य यन्त्रों के द्वारा धर्म यात्रा का स्वागत किया। सत्संग सम्बोधन में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जब समाज रू़िढ़वादिता में जकड़ जाता है तो महात्मा आकर उसे सद्मार्ग पर चलाने का काम करते हैं। हमारे गुरु महाराज परम संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज ने अपनी आध्यात्मिक शक्ति का सहारा देकर करोड़ो लोगों का जीवन बदल दिया। उन्हें शाकाहारी बनाया और शराब जैसे घातक नशों से छुड़ाया। उन्हें कलयुग की सरल साधना सुरत शब्द योग (नाम योग) की युक्ति सिखाकर उनकी दिव्य दृष्टि खोलकर परासृष्टि का दर्शन कराया। मानस भी प्रमाणित करती है कि ‘‘सुगम पंथ मोंहि पावहिं प्रानी।’’ जब पे्रमी घर गृहस्थी के काम काज करते हुये घण्टा दो घण्टा रोज ब रोज अंर्तमुखी साधना करता है तो जीते जी देव लोकों का सफर करता है और उसका बखान करता है। जब अनुभव होने लगता है तो वह बरबस व्यक्त करता है कि ‘‘जानत तुम्हहिं, तुम्हहिं होइ जाई।’’ यानि परमात्मा मिलता है तो जीते जी मिलता है। मरने के बाद नहीं।महाराज जी ने लोगों से शाकाहारी बनने व शराब जैसे नशीले पदार्थों को त्यागने की प्रार्थना करते हुये निःस्वार्थ भाव से एक-दूसरे की सेवा करने और मोहब्बत प्यार से रहने का संदेश दिया। नव युवकों को दुव्र्यसनों से बचाने, शाकाहारी बनाने तथा बर्बादी से बचा लेने की भी अपील किया। उन्होंने आगामी 17 से 21 मई तक जयगुरुदेव आश्रम मथुरा में होने वाले परम संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के तेरहवें वार्षिक भण्डारे पर आने का निमन्त्रण भी दिया। सत्संग समारोह में थाना मोहम्मदपुर खाला चौकी लालपुर करौता प्रभारी शबाब हैदरअपनी पुलिस टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था के लिए चप्पा चप्पा पर मुस्तैद रहे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामचन्द्र यादव, कमलेश यादव, अवधेश कुमार बाजपेयी, ग्राम प्रधान अर्जुन गौतक, रामचन्द्र मौर्य, रामचन्द्र यादव, जयराम मास्टर आदि उपस्थित रहे। जनजागरण यात्रा अपने अगले पड़ाव हेतु ग्राम ब्रह्मापुरवा न्या. पं. दुर्गापुर नौबस्ता के लिये प्रस्थान कर गई।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.