दो दिवसीय जुडो प्रतियोगिता का जिला क्रिडा अधिकारी राजेश सोनकर ने किया उद्धघाटन

बारांनकी - के० डी० सिंह बालू स्टेडियम में आज दी -दिवसीरा जुडो प्रतियोगिता 2025 - 2026 का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता का उद्‌घाटन जिला क्रिडा अधिकारी राजेश सोनकर  द्वारा फीता काटकर किया गया। क्रीडा अधिकारी का स्वागत पुण्फ्युज और बैज लगाकर अध्यक्ष हुमायू नईम वरिष्ठ अधिवक्ता और सचिव रुखसाना खान ने किया। आज की प्रतियोगिता बालक वर्ग की थी जिसमें 71 जुडीकाओं ने भाग लिया। जिसमें से मिनी ग्रुप में गोल्ड मेडल पाने वाले सय्यद अली, अध्यन्त यादव, देवाशिशि शाश्वत, मान गुप्ता, प्रखर साहू तथा सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले अनये चौहान, आर्यन सिंह, अदितिय कुमार शौर्य जयसवाल, अधिराज सिंह, आर्दश यादव, मो० अरसलन एवं ब्राउन्ज मेडल प्राप्त करने वाले अरहन अली, आरिष किदवाई, दिव्यांश प्रताप सिंह, दानियाल फैजल रहे।सब जूनिटार ग्रुप में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले अनुज कुमार यादव अरयांश राज वर्मा, मी० फैजान, मिर्जा 1 अवरार वेग सिल्वर मेडल आर्यन गुप्ता, अरक्षम सिद्ध‌की, रत्नेश तिवारी तथा ब्राउन्ज मेडल प्राप्त करने वाल देवाश यादव सन्टयम सिंह अमर खान, देवाश यादव, मो० फैजान, मो० इजमाइल, अंश विवाह श्रीवास्तव एवं कैडेट ग्रुप में गोल्ड मेडल प्राप्तकर्ता शशांक मिश्रा तथा सिल्वर मेडल प्राप्तकर्ता मी० साहिल रहें ।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.