कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

बाराबंकी : कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। को फलीभूत करते हुए ग्राम निजामपुर, ब्लाक बनीकोडर तहसील रामस्नेही घाट, जिला बाराबंकी के निवासी राम केवल पुत्र श्री जगदीश ने आज़ादी के बाद निजामपुर गाँव के इतिहास में पहली बार हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण कर इतिहास रचा है मानव की उत्पत्ति के बाद से अब तक तमाम पीढ़ियाँ गुज़रीं,किन्तु निजामपुर गांव, निकट अहमदपुर टोल प्लाजा, बाराबंकी का कोई भी व्यक्ति बोर्ड परीक्षा वर्ष -2024 तक हाईस्कूल परीक्षा पास नहीं कर पाया। नवाचार मिशन पहचान के अंतर्गत विद्यार्थियों के आत्मविश्वास एवं ज्ञान में वृद्धि हेतु संचालित, "आज का विचार", "बाल न्यूज सेन्टर", "फन डे", :ओ एम आर सीट पर अधिगम स्तर का मासिक मूल्यांकन" इत्यादि गतिविधियों से इसी गांव के राम केवल ने हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा वर्ष 2025, राजकीय इण्टर कॉलेज, अहमदपुर बाराबंकी से उत्तीर्ण कर, गांव निजामपुर का हाई स्कूल उत्तीर्ण करने वाला प्रथम छात्र बना जो न सिर्फ़ राम केवल की जीत है, बल्कि पूरे परिवार,गांव,समाज और राजकीय इण्टर कॉलेज -अहमदपुर के लिए भी गर्व का पल है। राम केवल जो रास्ता शुरू किया है, वो आने वाली पीढ़ियों को रोशनी दिखाएगा। एक प्रेरणादाई इतिहास लिखने के लिए राम केवल एवं उनके परिवार को फिर से ढेरों बधाई एवं शुभकामना। 

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.