पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने स्वर्गीय रघुनाथ यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी

बाराबंकी : बाराबंकी के अन्तर्गत विधान सभा हैदरगढ़ के ग्राम राभी मजरे रामनगर में समाजवादी पार्टी के संघर्षशील एवं कर्मठ सिपाही स्वर्गीय रघुनाथ यादव की पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप जी ने उपस्थित होकर स्वर्गीय रघुनाथ यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।और उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि स्वर्गीय रघुनाथ यादव जी बहुत ही जुझारू कार्यकर्ता थे जिन्होंने पार्टी और अपने नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय अखिलेश यादव जी के नाम पर कुर्बान होने वाले लोग थे जब हम 2003 में विधान सभा चुनाव लड़ने आए तो रघुनाथ जी ने चुनाव में पूरी जान लगा दी। ऐसे अपने कार्यकर्ता को मै अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इस मौके पर मौजूद लोगों में पूर्व विधायक राम गोपाल रावत,हरिराम यादव राजू सिंह,हशमत अली गुड्डू,अय्यूब कुरैशी,प्रधान महेन्द्र शाह,धीरज यादव,जगजीवन यादव,आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.