फरजाना बेगम मेमोरियल ट्रस्ट" द्वारा हाई स्कूल/ इन्टर के 2025 मे उत्तीर्ण हुए छात्र/ छात्राओ का किया गया सम्मान

बाराबंकी : अच्छा गांव के हाई स्कूल/इन्टर मे उत्तीर्ण हुए छात्र/छात्राओ को फरजाना बेगम मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष डाक्टर ए एच उस्मानी द्वारा माला पहनाकर,उपहार एवम प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस साल हाईस्कूल मे 36 छात्र /छात्राओ एवम इन्टर मे 20 छात्र /छात्राओ ने कामयाबी हासिल की, बहुत खुशी की बात है कि इस साल 56 बच्चे कामयाब हुए। हाई स्कूल मे गांव मे प्रथम आयुष कुमार 84.33% द्वितीय माही वर्मा 83.33% तृतीय शिवा कान्त 81.83% और इन्टर मे प्रथम आयुष वर्मा 79% द्वितीय संध्या वर्मा 73.2% तृतीय मिथुन 70.4% रहे ,डॉक्टर उस्मानी ने सभी बच्चों से कहा कि तालीम ही के जरिए आप जिंदगी मे कामयाब हो सकते हैं और माता पिता,गांव, शहर,और समाज मे नाम कमा सकते हैं।अगर आपको आगे पढ़ने मे कोई परेशानी हो तो हम आपकी हर तरह से मदद करने को तैयार हैं। अगर फीस की कमी हो तो हमको बताइए हम आपकी फीस का इन्तेजाम करेंगे, अगर आपको शहर पढ़ने जाना है और साईकिल नही है तो हम साईकिल का इन्तेजाम करेंगे बस आप पढ़िए, पढ़िए सिर्फ पढ़िए और कुछ बनकर माता पिता और गांव का नाम रौशन कीजिए मेरी दुआएं आप सब के साथ हैं।,डॉक्टर उस्मानी ने उपस्थित छात्र/ छात्राओ से कुछ सवाल भी पूछे सही जवाब देने वालों को भी पुरस्कृत किया। इस सम्मान समारोह के मौके पर बच्चों के माता पिता ,गांव के सम्मानित लोग, आमिर सोफियान उसमानी,नियाज खान, मास्टर,शाहनवाज ,चंदन रियाजुल हक,डॉक्टर जुबेर,इज़हार उस्मानी, तीरथ राम,मनोज,हाफिज साजिद, हाफिज यूसुफ आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.