ऑर्गेनिक तरीके से किसान ने तैयार किया खरबूजे की फसल

बाराबंकी : सूरतगंज ब्लॉक के विझला पंचायत के बदलूपुरवा गांव में तेज प्रताप वर्मा ने कर दिखाया ताइवान खरबूजे में ऑर्गेनिक तरीके से खेती करने का नया ईजाद। जिन्होंने एक एकड़ में पहली बार में खरबूजे की फसल लगाई जिनका मानना है कि अबकी बार अच्छा रेट न होने के बावजूद भी प्रति बीघा 15 से 20हजार की लागत निकालकर आमदनी मिल जाएगी। तेज प्रताप वर्मा ने 20 फरवरी 2025 को खरबूजे की फसल की बुवाई करवाने के बाद समय-समय से अपने हाथों द्वारा निर्मित ऑर्गेनिक दवाइयों का छिड़काव करवाया जिससे अभी तक खरबूजे की फसल हरी भरी लगी है। अब तलक तीन बार खरबूजे की फसल का हार्वेस्टिंग मंडी के लिए किया जा चुका है। जहां बाराबंकी जनपद में किसान खरबूजे की फसल के सूखने पर काफी परेशान नजर आ रहे हैं। वहीं ऑर्गेनिक पद्धति से खरबूजे की खेती करके दिखाया किसान ने।जिनका मानना है कि पेस्टिसाइड का काम प्रयोग एवं ऑर्गेनिक दवाइयां का ज़्यादा से ज़्यादा प्रयोग करने से फसल में अच्छा मुनाफा के साथ फलों में मिलती है अधिक मिठास खाने वाले लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए करना चाहिए खेती। खरबूजे की फसल को देखने के लिए काफी दूर-दूर से लोग खेत तक पहुंचते हैं और ऑर्गेनिक पद्धति से खेती करने के लिए तेज प्रताप वर्मा से जानकारी हासिल कर रहे हैं।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.