पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने मृतक धनीराम रावत के परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया उनके दो बच्चों को रोजगार देने की जिम्मेदारी ली।

बाराबंकी : के अन्तर्गत आने वाले  विधान सभा क्षेत्र दरियाबाद ब्लाक पूरेडालई के ग्राम बेलखरा में 22 अप्रैल को गरीब दलित परिवार के धनीराम रावत को दबंगों ने मामूली कहासुनी पर मारपीट करने पर उसकी मौत हो गई थी इसी सम्बन्ध में आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप जी ने बेलखरा गांव पहुंच कर मृतक धनीराम रावत के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की।पता चला कि धनीराम रावत अपने खेत पर गेहूं काटने गया था जहां पर अजईमऊ निवासी दबंगों ने आम की बाग खरीदी है किसी बात को लेकर गलीगलौज हुआ और फिर मारपीट करके उसे लहूलुहान कर दिया गम्भीर चोटे लगने की वजह से वहीं बेहोश होकर कई घंटे पड़ा रहा रात में किसी ने घर पर सूचना दी तब घर वाले दौड़ कर पहुंचे और उसको मड़रासन स्थित में घर पर उठा कर लाए और सुबह उसकी मृत्यु हो गई। पूर्व मंत्री जी ने मृतक धनीराम रावत के परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन देते हुए उनके दो बच्चों को रोजगार देने की जिम्मेदारी ली।और प्रशासन से कड़ी कार्यवाही करने के लिए अधिकारियों से बात की। और कहा कि समाज में ऐसी घटनाएं झकझोर देने वाली होती हैं यह घोर अपराध है मै ऐसी घटनाओं की कड़ी शब्दों में निन्दा करता हूं। इस मौके पर मौजूद लोगों में पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, जिला उपाध्यक्ष अजय वर्मा बबलू, हशमत अली गुड्डू, मीर साहब,ब्लाक अध्यक्ष रमेश यादव,प्रधान राजकुमार सिंह,विकास सिंह,शुभम पटेल, एन पी यादव,एवं गांव के सैकड़ों लोग भी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.