फ़र्ज़ाना बेगम मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा जमील उर रहमान गर्ल्स कॉलेज की हाइस्कूल/इंटरमीडिएट छात्राओं को किया गया सम्मानित

बाराबंकी : जमील उर रहमान गर्ल्स इंटर कॉलेज बाराबंकी की 2025 में हाइस्कूल और इंटर में कामयाब होने वाली स्टूडेंट्स को फ़र्ज़ाना बेगम मेमोरियल ट्रस्ट के प्रेसिडेंट डॉ ए एच उस्मानी के जरिए सम्मानित किया गया। फ़र्ज़ाना बेगम मेमोरियल ट्रस्ट की तरफ से इस साल भी जमील उर रहमान गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं को सर्टिफिकेट व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या इकबाल फातिमा ने मैनेजर तरब किदवई , डॉ उस्मानी , आमिर सुफ़ियान उस्मानी को गुलदस्ते देकर सम्मानित किया साथ ही बच्चियों के अच्छे रिज़ल्ट और कामयाबी के लिए शिक्षकों और बच्चियों को मुबारकबाद दी। मैनेजर तरब किदवई ने भी बच्चियों को मुबारकबाद दी और डॉ उस्मानी का शुक्रिया अदा करते हुए सभी बच्चियों को गिफ्ट दिया। कार्यक्रम के अंत में डॉ उस्मानी ने सभी बच्चियों से मन लगा कर पढ़ने के लिए कहा।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.