पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजेन्द्र गौतम ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर महात्मा गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया

बाराबंकी : बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बुद्ध  विहार/डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क लोहनिया (बडावाँ) में मा राजेन्द्र प्रसाद गौतम पूर्व ब्लॉक प्रमुख/विधान सभा प्रभारी कुर्सी बसपा ने तथागत महात्मा गौतम बुद्ध जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया और गौतम बुद्ध जी के बताये गए मार्ग अत् दीपो भव, बुद्धम शरणम गच्छामि, धम्मम शरणम गच्छामि, संघम शरणम गच्छामि का संदेश दिया हम सभी इनके बताये मार्ग पर चलना चाहिए तभी सबका कल्याण हो सकता है डॉ भीमराव अम्बेडकर जी जीवन संघर्षों पर भी बताया प्रमुख जी ने प्रसाद लड्डू का वितरण किया मौके पर प्रमोद गौतम पूर्व जिलाध्यक्ष, विद्या प्रसाद विधान सभा अध्यक्ष, बंशी लाल गौतम ,+सुरेंद्र एड. अजय सोनकर, हनुमान गौतम प्रधान, चन्द्र प्रकाश अशोक कुमार, प्रवीन वर्मा प्रेमचंद गौतम ,राजबहादुर्, सुनीलकुमार, अभय, अथर्व,धर्मेन्द्र आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे थे।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.