कृषि विज्ञान केंद्र हैदरगढ़ पर डायरेक्ट सीडेड राइस विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का हुआ आयोजन
बाराबंकी : कृषि विज्ञान केंद्र हैदरगढ़ पर डायरेक्ट सीडेड राइस विषय पर एक दिवसीय वर्कशॉप / सेमिनार का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में धान की सीधी बुवाई करने पर होने वाले फायदे तथा सीधी बुवाई करने की विधि और सावधिनियों के बारे में जानकारी दी गई . इस कार्यक्रम के मुख्या अतिथि आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय के निदेशक प्रसार डॉ राम बटुक सिंह रहे, उन्होंने जिले के किसानो से आह्वान किया क़ि जलवायु परिवर्तन को ध्यान रखते हुए बड़ी संख्या में सीधी बुवाई से धान की रोपाई करें .कार्यंक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, के वि के प्रमुख डॉ अश्वनी जी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए डी एस आर प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी. वर्ल्ड बैंक प्रायोजित यू पी प्रगति एक्सलेटर डॉ अंजली परासनिस एवं अविनाश, अमरेंद्र, रोहित और उमेश उपस्थित रहे. जैन एरिगेशन की तरफ से डॉ ऐ के भारद्वाज ने सीधी बुवाई विधि द्वारा धान की उपज लेने एवं कस्मे उपयोग होने वाले उपकरणों के बारे में अवगत कराया. इस कार्यक्रम में कृषि क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न प्राइवेट कंपनीयां सवाना सीड, बायर ,किसान क्रॉप, अंकुर सीड, जैन एरिगेशन रिवोलिस एरिगेशन , ग्रो इंडिगो, नवीन खुशहाली, वराह आदि ने प्रतिभाग किया एवं अपने उत्पाद और मशीनो का प्रदर्शन किया. कृषि विज्ञान केंद्र हैदरगढ़ के हेड एवं वरिष्ठ वैकनिक डॉ अश्वनी कुमार सिंह सहित, ड़ी एस आर प्रोजेक्ट के नोडल डॉ भाष्कर प्रताप सिंह, डॉ रूपम रघुवंशी, डॉ रिंकी चौहान, डॉ अर्चित शुक्ल, श्री अभिषेक राज रंजन सहित डॉ ऍम बी सिंह आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम में बाराबंकी जिले के प्रगतिशील किसान बृजेश त्रिपाठी, पुष्पेंद्र मिश्रा, मंशाराम यादव पुन्नेट मिश्रा, राज नारायण सिंह, कैप्टेन पवन कुमार सिंह जी समेत तकरीबन १२५ किसान एवं कृषक महिलाओं ने भाग लिया
रिपोर्टर : नफीस अहमद

No Previous Comments found.