डी०एम० ने की वारसी इंटर कॉलेज में प्रबंध समिति की बैठक

बाराबंकी : जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में वारसी इंटर कॉलेज, देवा शरीफ के प्रबंध समिति की बैठक बुधवार को कॉलेज परिसर में संपन्न हुई। इस बैठक में विद्यालय की शैक्षणिक, प्रशासनिक तथा भौतिक प्रगति के साथ-साथ आगामी सत्र की योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालय में छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए शिक्षण पद्धति को तकनीकी रूप से समृद्ध बनाकर विद्यार्थियों को एक आधुनिक, सुरक्षित और प्रेरणादायक शैक्षणिक वातावरण प्रदान किया जाना अत्यंत आवश्यक है।इस हेतु विद्यालय का अनुशासन एक महत्वपूर्ण घटक है। उन्होंने प्रधानाचार्य को विद्यालय के अनुशासन हेतु आवश्यक कदम उठाने तथा सभी अध्यापको की जिम्मेदारी निर्धारित करने के निर्देश दिए। बैठक में यह भी तय किया गया कि विद्यालय में रिक्त पदों पर योग्य शिक्षकों की पूर्ति स्थानान्तरण के माध्यम से की जाय जिससे पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि अग्रिम बैठक में विद्यालय के आय व्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया जाय। इन दौरान उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि विद्यालय की मूलभूत सुविधाओं सहित अन्य कार्यो को प्रोजेक्ट अलंकार के तहत दुरुस्त कराया जाय। प्रबन्ध समिति के सभी सदस्यों ने विद्यालय के समग्र विकास हेतु अपने सुझाव साझा किए और जिलाधिकारी महोदय के मार्गदर्शन को सकारात्मक रूप से स्वीकार किया।  बैठक में अपर जिलाधिकारी(वित्त एवम राजस्व) श्री अरुण कुमार सिंह,जॉइंट मजिस्ट्रेट/आई0ए0एस0 श्री तेजस के0, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित प्रबन्ध समिति के सभी सम्मानित सदस्य गण एवं अन्य उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.